scriptCOVID-19: महाराष्ट्र में फिर मिले कोरोना के 28 हजार से ज्यादा केस, 24 घंटे में 132 की मौत | Maharashtra reports 28,699 new COVID-19 cases | Patrika News
विविध भारत

COVID-19: महाराष्ट्र में फिर मिले कोरोना के 28 हजार से ज्यादा केस, 24 घंटे में 132 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के भीतर 28,699 नए केस दर्ज किए गए हैं

Mar 23, 2021 / 09:41 pm

Mohit sharma

untitled_11.png

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के बीच कोविड-19 मरीजों क संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के भीतर 28,699 नए केस दर्ज किए गए हैं। जबकि 132 लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हो गई है।

Coronavirus: देश में एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर आयु के सभी लोगों को लगेगा टीका

 

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25,33,026 हो गई है। जबकि 22,47,495 लोग इस जानलेवा बीमारी को हराकर अपने घरों को लौट गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 53,589 पहुंच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में फिलहाल कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2,30,641 बनी हुई है।

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19: महाराष्ट्र में फिर मिले कोरोना के 28 हजार से ज्यादा केस, 24 घंटे में 132 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो