
नई दिल्ली।अयोध्या रामजन्म भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। वहीं, सर्वोच्च अदालत के इस फैसले पर महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
तुषार ने कहा कि आज अगर महात्मा गांधी की मौत केस में शीर्ष अदालत में आज फिर से सुनवाई होती है तो फैसला यही आता कि नाथूराम गोड्से ‘एक हत्यारे लेकिन देशभक्त थे'।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि इस बात के सबूत हैं कि अंग्रेजों के आने से पहले हिंदू राम चबूतरा, सीता रसोई की पूजा करते थे।
प्रधान न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आस्था के आधार पर फैसले नहीं लिए जा सकते हैं।
अयोध्या मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तुषार गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया।
ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘यदि गांधी मर्डर केस आज सुप्रीम कोर्ट फिर से सुनवाई करे तो फैसला यही होता कि नाथूराम गोडसे हत्या थे, लेकिन वह देशभक्त भी थे'।
तुषार गांधी ने यह भी कहा कि ‘ प्रत्येक पक्ष को संतुष्ट करने को सुनाए गए फैसले को न्याय नहीं राजनीति कहते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि ‘अब जबकि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में अपना फैसला सुना दिया गया है तो क्या अब हम उन वास्तविक मुद्दों पर वापस आ सकते हैं, जिनसे हमारा देश पड़ित है।'
Updated on:
09 Nov 2019 05:51 pm
Published on:
09 Nov 2019 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
