26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, केंद्र सरकार ने 18 IAS अधिकारियों को सौंपी नई जिम्मेदारियां

जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय के कामकाज में तेजी लाने की तैयारी। आलोक कुमार को ऊर्जा मंत्रालय का सचिव नियुक्त।    

less than 1 minute read
Google source verification
bureaucracy

केंद्र सरकार नए सिरे से चिन्हित मंत्रालयों में काम की गति को तेज करना चाहती हैं।

नई दिल्ली। बजट सत्र से एक सप्ताह पहले केंद्र सरकार ने नौकरशाही में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। इसका मकसद कुछ खास मंत्रालयों को काम की गति को तेज करना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र ने 18 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

उत्तर प्रदेश के आलोक टंडन और आलोक कुमार को केंद्र में बुलाया गया है। विभाग ने आईएएस अधिकारी आलोक टंडन को माइंस सचिव नियुक्त किया है।1986 बैच के आईएएस अधिकारी टंडन वर्तमान में अपने कैडर राज्य उत्तर प्रदेश में सेवारत हैं।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प के तहत जल संसाधन विभाग के सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह को कपड़ा मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज कुमार को जल संसाधन विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है।

यूपी कैडर के वरिष्ठ नौकरशाह आलोक कुमार को ऊर्जा मंत्रालय का सचिव, जनजातीय मामलों के सचिव दीपक खांडेकर को सचिव डीओपीटी, पर्यटन सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे योगेंद्र त्रिपाठी को रसायन व पेट्रो रसायन विभाग में सचिव बनाया गया है। जीवी वेणुगोपाला सरमा को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में सदस्य सचिव पद से राष्ट्रीय प्राधिकरण से रासायनिक हथियार समझौता का चेयरमैन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन अरविंद सिंह को त्रिपाठी की जगह पर्यटन सचिव बनाया गया है। जबकि तमिलनाडु कैडर के ऑटम डे केंद्रीय सतर्कता आयोग के सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे।