22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#MeToo… उसका हाथ पूरे समय मेरे स्कर्ट के अंदर था और सभी जगह गए : मल्लिका दुआ

मल्लिका दुआ ने लिखा... #MeToo मेरी ही कार में हुआ। मेरी मम्मी कार चला रही थीं और वो बैक सीट पर बैठा था। उसका हाथ पूरे समय मेरे स्कर्ट के अंदर था

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Oct 16, 2017

Mallika Dua

नई दिल्ली। #MeToo... मेरी ही कार में हुआ। मेरी मम्मी कार चला रही थीं और वो बैक सीट पर बैठा था। उसका हाथ पूरे समय मेरे स्कर्ट के अंदर था। मैं उस समय सिर्फ 7 साल की थी। मेरी बहन 11 साल की थी। उसके हाथ मेरे स्कर्ट के अंदर सभी जगह गए और मेरी बहन की पीठ पर भी गए। मेरे पापा जो दूसरी कार में थे, उन्होनें उसी रात उसके जबड़े को हिला कर रख दिया था, क्‍योंकि उसी रात उन्‍होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था। मशहूर कॉमेडियन मल्लिका दुआ अपने सोशल अकाउंट पर यह लाइने लिखकर सनसनी फैला दी है।

Me too.

A post shared by Mallika Dua (@mallikadua) on

मल्लिका का पोस्ट हुआ वायरल

मल्लिका दुआ ने यह पोस्ट अपने फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम और ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। मल्लिक के इंस्‍टाग्राम पर #MeToo पोस्‍ट पर कमेंट करते हुए भी कई और लड़कियों ने भी अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं का खुलासा किया है। मल्लिका का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने शुरु किया #MeToo

दरअसल हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न का खुलासा करते हुए #MeToo कैंपेन शुरु किया था। एलिसा मिलानो के साथ प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन यौन उत्पीड़न किया था। मिलानो ने दुनियाभर की महिलाओं से अपील करते हुए कहा था कि महिलाएं खुद से साथ हुई शर्मनाम हरकतों का खुलासा करें। जिससे यह साबित हो कि यह कोई छोटी घटना नहीं, जिसे नजरअंदाज किया जाए।

दुनियाभर की महिलाएं #MeToo से जुड़ी

एलिसा मिलानो की अपील के बाद पूरी दुनिया इस #MeToo कैंपेन से जुड़ गई। मिलानो के इस ट्वीट खबर लिखे जाने तक 13,314 बार रिट्वीट किया गया है जबकि 26,802 लोगों ने लाइक किया है।

पहले भी हल्ला बोल चुकी हैं मल्लिका

इससे पहले भी मल्लिका दुआ ने अपने साथ हुई बदतमीजी को लेकर सोशल मीडिया पर लिख चुकी हैं। 8 अक्टूबर को ही अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि उबर कैब में सफर के दौरान जब उन्होंने ड्राइवर से एसी तेज करने को कहा, तो ड्राइवर गुस्सा हो गया। उसने उन्हें बीच रास्ते में ही गाड़ी से उतार दिया था।

ये भी पढ़ें

image