
नई दिल्ली। जलपाईगुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में शरणार्थी कॉलोनियों को मान्यता दी गई है, और किसी को भी एनआरसी नेशनल रजिस्टर आफ सिटीजनशिप, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से डरने की जरूरत नहीं है।
बनर्जी ने भाजपा पर गुजरात की तरह पंश्चिम बंगाल में भी दंगे भड़काने का आरोप लगाया है। भाजपा ने राष्ट्रपति शासन लगाने का साहस किया। उनका कहना है कि भाजपा ने समुदायों के बीच दंगों और नफरत का एक नया धर्म बनाया है।
टीएमसी सुप्रीमो ने दोहराया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हमला नहीं किया गया और आश्चर्य हुआ कि "दोषी अपराधी" उनके साथ क्यों थे। “अगर भाजपा और केंद्र सरकार को लगता है कि वे केंद्रीय बलों लाकर और राज्य कैडर के अधिकारियों को स्थानांतरित करके हमें डरा सकते हैं, तो वे गलत हैं। बनर्जी ने कहा कि केंद्र हमारे अधिकारियों को तलब कर रहा है ... कोई भी उन्हें (नड्डा) या उनके काफिले को चोट नहीं पहुंचाना चाहता था।
Updated on:
15 Dec 2020 04:13 pm
Published on:
15 Dec 2020 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
