इसी साल मार्च में जब तपेश्वर सिंह अपनी लापता पत्नी बबीता की खोज में निकले तो उन्हें पता नहीं था कि उन्हें बबीता को कहां ढूंढना है। सिर्फ एक उम्मीद थी कि वह जहां कहीं भी उन्हें जल्द से जल्द मिल जाएगी। 40 साल के तपेश्वर सिंह ने एक जर्जर साइकिल पर पत्नी की तस्वीर लगायी और निकल पड़े उसे ढूंढने। कुछ लोगों ने तपेश्वर की भावनाओं को समझा तो कई लोगों ने उनका मजाक भी बनाया। तपेश्वर ने बताया 3 साल पहले ब्रजघाट के जिस धर्मशाला में सिंह ठहरे थे वहीं, बबीता के रिश्तेदार उसे छोड़ गए थे जिसके बाद सिंह ने बबीता से शादी कर ली। लेकिन एक दिन अचानक बबीता कहीं गायब हो गई।