7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एप्पल के iPhone X का खुमार, फोन खरीदने ने घोड़े पर सवार हो बैंड बाजे के साथ पहुंचा यह शख्स

राजधानी दिल्ली और एनसीआर के प्रमुख मॉल्स और एप्पल स्टोर्स पर आई फोन खरीदने वालों की भारी भीड़ दिखाई पड़ी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit sharma

Nov 04, 2017

iPhone X

नई दिल्ली। एप्पल के नए आईफोन एक्स की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। आईफोन की यह सेल ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों ही तरीकों से की जा रही है। यदि कीमत की बात करें तो देश में आईफोन एक्स 64 जीबी की कीमत 89,000 रुपए रखी गई है। जबकि 256 जीबी का मूल्य 1,02,000 तय किया गया है।

बैंड बाजा लेकर पहुंचा युवक

दुनियाभर में इस फोन को लेकर लोगों का उत्साह देखने लायक है और लोग बेसब्री से फोन खरीदने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं मुंबई में फोन की बिक्री को लेकर नया नजारा सामने आया। महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति आईफोन एक्स को खरीदने सजे हुए घोड़े पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ कुछ इस तरह पहुंचा मानों बारात निकल रही हो। हालांकि शुरुआत में तो लोगों को समझ ही नहीं आया और उन्होंने इसे कोई बारात या वैवाहिक कार्यक्रम ही समझा। लेकिन घोड़े पर सवार युवक के हाथों में आई लव आईफोन की तख्ती दिखी तो पूरी कहानी समझ आई।

दिल्ली एनसीआर में भारी भीड़

वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को राजधानी दिल्ली और एनसीआर के प्रमुख मॉल्स और एप्पल स्टोर्स पर आई फोन खरीदने वालों की भारी भीड़ दिखाई पड़ी। बता दें कि एप्पल कंपनी का राजस्व आईफोन और आईपैड की जबरदस्त बिक्री के कारण सितंबर में समाप्त तिमाही के दौरान 12 प्रतिशत बढ़कर 52.6 अरब डॉलर तक पहुंचा गया है। जबकि भारत में कंपनी का राजस्व भी लगभग दुगना रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा अमरीका के सैन फ्रांसिस्को में चोरों ने 370,000 डॉलर से अधिक की कीमत के 300 से ज्यादा आईफोन एक्स चोरी होने से कंपनी को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग