8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आ गया अदरक और शहद वाला कॉन्डोम, आगे आप खुद पढ़ लीजिए

मैनफोर्स ने सर्दियों को देखते हुए अदरक और शहद वाला कॉन्डोम लांच किया है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Feb 03, 2018

flavoured condoms

नई दिल्ली। कंपनी अपने प्रोडक्ट को बाजार में लॉन्च करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाती है। कोई सेलिब्रिटी से प्रमोट करवाया जाता है तो कोई विज्ञापनों के लिए सुर्खियां बटोर लेता है। कुछ समय पहले टीवी विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में आई कॉन्डोम बनाने वाली कंपनी मैनफोर्स एकबार फिर अपने अपकमिंग प्रोडेक्ट को लेकर चर्चा में है और वो है अदरक और हनी फ्लेवर वाला कॉन्डोम।

flavoured condoms

मैनफोर्स ने सर्दियों का हवाला देते हुए अदरक के साथ हनी फ्लेवर वाला कॉन्डोम लॉन्च किया है।नए फ्लेवर वाले इस कंडोम के पैकेट पर साफ साफ लिखा है कि, साफ गले के लिए अदरक और शहद. पेश करते हैं अदरक फ्लेवर।

flavoured condoms

इसके साथ ही कुछ और कैप्शन भी लिखे हैं। जैसे- तो अब सर्दियों में अपनी सुबह की शुरुआत कैसे करना चाहेंगे? अपनी सर्दियों की सुबह को गर्म बनाएं, पसंद आपकी है।

flavoured condoms

मैनफोर्स ने इससे पहले अचार फ्लेवर वाले कॉन्डोम लॉन्च कर चुकी है। इसके विज्ञापन में मैनफोर्स ने लिखा था कि पेश कर रहे हैं पूर्ण रुप से भारतीय, मजेदार और चटपटा अचारी फ्लेवर कॉन्डोम। अब अपने रोमांस को देसी को सेक्सी भी बनाइए।

flavoured condoms

कंपनी के विज्ञापन का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। जिसपर कंपनी की ओर से जवाब भी दिया जा रहा है। हालांकि जिस फेसबुक पेज पर ये विज्ञापन जारी किया गया है, वो कंपनी का आधिकारिक पेज नहीं है।