
नई दिल्ली। कंपनी अपने प्रोडक्ट को बाजार में लॉन्च करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाती है। कोई सेलिब्रिटी से प्रमोट करवाया जाता है तो कोई विज्ञापनों के लिए सुर्खियां बटोर लेता है। कुछ समय पहले टीवी विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में आई कॉन्डोम बनाने वाली कंपनी मैनफोर्स एकबार फिर अपने अपकमिंग प्रोडेक्ट को लेकर चर्चा में है और वो है अदरक और हनी फ्लेवर वाला कॉन्डोम।

मैनफोर्स ने सर्दियों का हवाला देते हुए अदरक के साथ हनी फ्लेवर वाला कॉन्डोम लॉन्च किया है।नए फ्लेवर वाले इस कंडोम के पैकेट पर साफ साफ लिखा है कि, साफ गले के लिए अदरक और शहद. पेश करते हैं अदरक फ्लेवर।

इसके साथ ही कुछ और कैप्शन भी लिखे हैं। जैसे- तो अब सर्दियों में अपनी सुबह की शुरुआत कैसे करना चाहेंगे? अपनी सर्दियों की सुबह को गर्म बनाएं, पसंद आपकी है।

मैनफोर्स ने इससे पहले अचार फ्लेवर वाले कॉन्डोम लॉन्च कर चुकी है। इसके विज्ञापन में मैनफोर्स ने लिखा था कि पेश कर रहे हैं पूर्ण रुप से भारतीय, मजेदार और चटपटा अचारी फ्लेवर कॉन्डोम। अब अपने रोमांस को देसी को सेक्सी भी बनाइए।

कंपनी के विज्ञापन का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। जिसपर कंपनी की ओर से जवाब भी दिया जा रहा है। हालांकि जिस फेसबुक पेज पर ये विज्ञापन जारी किया गया है, वो कंपनी का आधिकारिक पेज नहीं है।