
Petrol
इंफाल। मणिपुर एक बार फिर पेट्रोल संकट से जूझता नजर आ रहा है। राज्य में
भारी भूसखलन, बैरेक पुलों के टूटने और आईएलपीएस व एंटी-आईएलपीएस मूवमेंट को
लेकर हड़ताल के चलते यहां पेट्रोल-डीजल की भारी कमी हो गई है। ब्लैक
मार्केट में पेट्रोल की कीमत 160 रूपए प्रतिलीटर से बढ़कर 190 रूपए
प्रतिलीटर हो गई है, जबकि यहां पेट्रोल की असल कीमत 57 रूपए प्रति लीटर है।


Published on:
09 Sept 2015 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
