21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मणिपुर में 190 रूपए प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल

पेट्रोल-डीजल संकट से जूझ रहा है मणिपुर, एक लीटर पेट्रोल की कीमत 190 रुपए

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Sep 09, 2015

Petrol

Petrol

इंफाल। मणिपुर एक बार फिर पेट्रोल संकट से जूझता नजर आ रहा है। राज्य में
भारी भूसखलन, बैरेक पुलों के टूटने और आईएलपीएस व एंटी-आईएलपीएस मूवमेंट को
लेकर हड़ताल के चलते यहां पेट्रोल-डीजल की भारी कमी हो गई है। ब्लैक
मार्केट में पेट्रोल की कीमत 160 रूपए प्रतिलीटर से बढ़कर 190 रूपए
प्रतिलीटर हो गई है, जबकि यहां पेट्रोल की असल कीमत 57 रूपए प्रति लीटर है।


स्थानीय
लोगों को पेट्रोल पंप के सामने लंबी कतारों में खड़ा देखा गया। वहीं
पेट्रोल की कमी के चलते पेट्रोल पंप भी बंद भी हैं। वहीं खुले में 4 किलो
लीटर्स से 12 किलो लीटर्स तक पेट्रोल मिल रहा है।


इंफाल-दीमापुर और इंफाल-सिलचर मार्ग हाईवे पुलों के क्षतिग्रस्त हो जाने अथवा
भूस्खलन के चलते अवरूद्ध हो गया है। इस वजह से जरूरी पदार्थो का राज्य में अकाल सा
हो गया है।


उल्लेखनीय है कि इंफाल-दीमापुर हाईवे पर भूस्खलन होने से मध्य अगस्त से ही इस मार्ग
से होने वाली आपूर्ति बाधित है। जिस जगह भूस्खलन हुआ है, वह जगह नगालैंड के फीशिमा
इलाके में है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग