23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mann Ki Baat : पीएम मोदी बोले – गणतंत्र दिवस पर तिरंगा का अपमान देख देश बहुत दुखी हुआ

किसानों की ओर से सरकार को एक फोन कॉल का इंतजार। किसान आंदोलन पर सदन में भी हो सकती है सार्थक चर्चा।

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

हमें भरोसा है, केंद्र के प्रस्ताव पर किसान संघों के नेता विचार करेंगे ।

नई दिल्ली। नए साल में आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम तब हो रहा है जब राजधानी नई दिल्‍ली में नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चरम पर है। खास बात यह है कि अब विपक्षी दलों के नेता भी इस आंदोलन का लेकर खुलकर सामने आ गए हैं। साथ ही एक दिन बाद देश का आम बजट भी लोकसभा में पेश किया जाएगा।

हमें एक फोन कॉल का इंतजार है

पीएम मोदी शनिवार को सर्वदलीय बैठक में कहा था कि संसद में इस मुद्दे पर सार्थक चर्चा हो सकती है। साथ ही किसान संगठनों को भी संदेश दिया था कि चर्चा फिर से शुरू की जानी चाहिए। सरकार आज भी अपने प्रस्ताव पर कायम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप उस प्रस्ताव पर सोच विचार कर लें। मैं आपके एक फोन कॉल का इंतजार कर रहा हूं।

मन की बात का 73वां संस्करण

आज पीएम मोदी मन की बात में किसान आंदोलनों पर भी विचार रख सकते हैं। बता दें कि हर बार इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी बेहद महत्‍वपूर्ण मसलों पर अपने विचार देशवासियों के साथ साझा करते हैं। मन की बात कार्यक्रम का यह 73 संस्‍करण है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग