
नई दिल्ली। ट्विटर पर सर्वाधिक बार इस्तेमाल हुए हैशटैग में इस बार 'मन की बात' का नाम सामने आया है। ट्विटर ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' 2017 में ट्विटर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला हैशटैग रहा।
ये हैशटैग भी इस साल चर्चा में रहे
ट्विटर ने जानकारी में यह भी बताया कि 'मन की बात' के बाद जल्लीकट्टू और जीएसटी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैशटैग रहे। बता दें पीएम के 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर सर्वाधिक ट्वीट किए गए। इसमें सचिन तेंदुलकर का ट्वीट भी शामिल है। ट्विटर ने बताया, 'मुंबईरेन्स और ट्रिपलतलाक भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैशटैग में शामिल हैं।' साल में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य हैशटैग डिमॉनेटाइजेशन, स्वच्छ भारत, उत्तरप्रदेश, गुजरात इलेक्शन और आधार हैं।
'मन की बात' पीएम का मासिक रेडियो कार्यक्रम है
गौरतलब है कि 2014 में सरकार बनाने के बाद ही प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। 'मन की बात' एक मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल और डीडी न्यूज के माध्यम से देश की जनता को संबोधित करते हैं। इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था। कार्यक्रम में पीएम स्वछता अभियान, नोटबंदी, किसानों के समस्या जैसे मुद्दों पर बात कर चुके हैं। जनवरी 2015 के संस्करण में पीएम के साथ बराक ओबामा भी शामिल हुए थे, जहां उन्होंने देश के लोगो के पत्रों का जवाब दिया था।
साल के आखिरी संस्करण के लिए मोदी ने मांगा था लोगो से सुझाव
पीएम ने ट्वीट में साल के आखिरी रविवार को होने वाले 'मन की बात' संस्करण के लिए लोगो से सुझाव मांगा था। मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'साल के आखिरी दिन 2017 के मन की बात का आखिरी संस्करण प्रसारित होगा। 31 दिसंबर को होने जा रहे इस कार्यक्रम के लिए आपके विचार जानना चाहता हूं।1800-11-7800 डायल कीजिए और मन की बात के लिए संदेश रिकॉर्ड कीजिए।आप माईजीओवी ओपन फोरम पर भी अपने विचार साझा कर सकते हैं।'
Published on:
28 Dec 2017 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
