6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mann ki Baat : पीएम मोदी ने सभी से देशवासियों को बेहतर उत्पाद का विकल्प देने की अपील की

2020 ने बहुत कुछ दिया और सिखाया भी। लोग खरीद रहे हैं देशी उत्पाद। गुरु गोविंद सिंह जी की शहादत को किया याद।

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

2020 ने बहुत कुछ दिखाया और सिखाया है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम में कहा कि आज इस साल का मेरा आखिरी मन की बात है। उन्होंने एक पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार लोग नए साल पर देश को बधाई दें। 2020 में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से बहुत कुछ सीखने को मिला। ताली और थाली से लोगों के बीच एक नया संदेश गया।

लोग लोकल फार वोकल पर दे रहे हैं जोर

उन्होंने कहा कि 2020 ने बहुत कुछ दिखाया और सिखाया है। देश के लोगों की सोच और कार्य प्रणाली में परिवर्तन आ रहा है। लोग भारत में बनी चीज खरीद रहे हैं। लोग लोकल फार वोकल पर जोर दे रहे हैं। इस नई सामर्थ्य का नाम आत्मनिर्भर भारत है।

कंपनियों से की अच्छे प्रोडक्ट बनाने की अपील

स्वदेशी कंपनियों से अच्छे प्रोडक्ट बनाने की अपील की। उन्होंने कॉरपोरेटर्स के साथ सभी से लोगों से देशवासियों को अच्छे उत्पादों का विकल्प देने की अपील की। कंपनियों के संचालकों से कहा कि क्वालिटी से समझौता न करें। ग्लोबल टेस्ट के लिए स्टार्टअप आगे आएं। इस मौके पर उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के शहादत को याद किया और उससे सीख लेने का सभी से आह्वान किया।