17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mann Ki Baat : पीएम मोदी बोले – 100 साल बाद कनाडा से वापस आ रही है माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा, वाराणसी से है खास संबंध

कनाडा सरकार का जताया आभार। गुरु नानक देव की 551वें प्रकाश पर्व की बधाई दी।

less than 1 minute read
Google source verification
pm  modi

कनाडा सरकार का जताया आभार।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने देशवासियों को सबसे पहले खुशखबरी देते हुए कहा कि 100 साल बाद कनाडा से माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा वापस आ रही है। देवी अन्नपूर्णा की यह प्रतिमा उत्तर प्रदेश से चोरी हुई थी। माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा का वाराणसी से खास संबेध है। उन्होंने प्रतिमा को वापस लाने की मुहिम जुटे लोगों और कनाडा सरकार का प्रतिमा को भारत वापस लाने में मदद के लिए आभार जताया। पीएम ने कहा कि कल लोग गुरु नानक देव की 551वां प्रकाश पर्व मनाएंगे। उन्होंने जयंती से एक दिन पहले पर लोगों को इसकी बधाई दी।

सांस्कृतिक धरोहरों को डिजिटलाइज करने का काम जारी

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि देश की सांस्कृतिक धरोहरों को डिजिटलाइज करने का काम जारी है। अब लोग घर बैठे ही ऐतिहासिक म्यूजियमों का लाभ उठा पाएंगे। न्यूजीलैंड के नवनिर्वाचित सांसद गौरव शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने संस्कृत में शपथ लेकर देश का मान बढ़ाया है। दुनिया के बर्ड वाचर भारत के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। उनकी रुचि भारत में बढ़ रहीं है।