
कोरोना वैक्सीन को लेकर दे सकते हैं कि विशेष जानकारी।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों के साथ विचार साझा करेंगे। इस बात के भी संकेत हैं कि पीएम मोदी मन की बात में किसान आंदोलन से लेकर सभी से विचार साझा करें। वह कोरोना वैक्सीन पर देशवासियों को डिटेल में जानकारी भी दे सकते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को कोरोना वैक्सीन पर विशेष जानकारी देते हुए कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करने की अपील सभी से करें। ऐसा इसलिए कि लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण में बढ़ोतरी के बावजूद फेस मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना कम कर दिया है। इस बात को लेकर पीएम मोदी कई बार चिंता जाहिर कर चुके हैं। वह हमेशा से कहते आए हैं कि कोरोना काल में दो गज दूरी है बेहद जरूरी। ऐसे में वो देशवासियों से अपील कर सकते हैं कि जब तक वैक्सीन आ नहीं जाती और लग नहीं जाती तब तक किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
Updated on:
29 Nov 2020 09:02 am
Published on:
29 Nov 2020 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
