17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आगे बढ़ो: ट्रंप के बिना पार्टी की ‘दशा और दिशा’ तय करना चाहते हैं कई रिपब्लिकन्स

Highlights. - राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए, रिपब्लिक पार्टी में इस पर जोरदार बहस चल रही है - रिपब्लिक पार्टी में कई नेता कैपिटल हिल में हुई हिंसा के लिए ट्रंप और उनके समर्र्थक नेताओं को जिम्मेदार बता रहे - ट्रंप मुद्दे पर पार्टी में दो गुट बने, दोनों गुट के कुछ नेता वर्ष 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए खुद को मजबूत दावेदार बता रहे  

3 min read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Jan 21, 2021

trumppp.jpg

नई दिल्ली/वाशिंगटन।

करीब एक दशक से भी अधिक वक्त के बाद, अमरीका की रिपब्लिक पार्टी पहली बार वाशिंगटन तक अपनी पहुंच बना सकी। तब तक यहां उसकी विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी व्हाइट हाउस और कांग्रेस को लंबे समय तक नियंत्रित करती रही। चार साल के अंतराल के बाद डेेमोक्रेट एक बार फिर सत्ता में हैं। वहीं, अब रिपब्लिकन अपनी कम होती ताकत, गहरी अनिश्चितता और आंतरिक झगड़े को समायोजित करने में जुटे हैं।

वैसे, वर्ष 2020 का राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने के लिए किसे दोषी ठहराया जाए, इस पर बहस और अल्पसंख्यक दर्जे में बदलाव करना रिपब्लिकन्स के लिए मुश्किलभरा साबित हो रहा है। हालांकि, पार्टी में डोनाल्ड ट्रंप की गैरमौजूदगी को लेकर रिपब्लिकन क्या रुख रखते हैं, इस पर सभी का ध्यान है।

ट्रंप प्रशासन में शामिल कुछ लोगों ने पार्टी को नुकसान पहुंचाया!
यह सही है कि बीते करीब चार वर्षों में पार्टी ने राष्ट्रपति और सरकार से जुड़े उन कुछ खास लोगों के क्रियाकलापों को लगातार नजरअंदाज किया, जो न सिर्फ लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर करते रहे बल्कि, वित्तीय अनुशासन और मजबूत विदेश नीति को भी नुकसान पहुंचाते रहे। यही वक्त है, जब पार्टी को निर्णय लेना होगा कि वह ट्रंप और उनके निष्ठावान समर्थक जैसा चाहते हैं, आगे भी वैसा ही करे और उसी दिशा में बढ़ती रहे या फिर सख्त बदलाव करते हुए खुद के लिए नई नीतियां और बेहतर पाठ्यक्रम बनाए।

पार्टी को नई नीतियां बनाते हुए ट्रंप के बिना आगे बढऩा चाहिए- होगन
मेरीलैंड के गवर्नर लैरी होगन, उन कुछ निर्वाचित रिपब्लिकन्स में शामिल हैं, जिन्होंने ट्रंपवाद और उनके प्रशासन की हमेशा निंदा की है। होगन का मानना है कि पार्टी के लिए यह सही नेतृत्व चुनने का अच्छा समय है। होगन वर्ष 2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिक पार्टी की ओर से मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, पार्टी को तय करना होगा कि क्या हम आगे भी डोनाल्ड ट्रंप के निर्देशन और नेतृत्व में आगे बढ़ते रहेंगे या फिर अपनी जड़ों की ओर लौटते हुए सार्थक बदलाव करेंगे। पार्टी को शुद्धिकरण करना ही होगा और इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप से निजात जरूरी है। हालांकि, मुझे इसकी संभावना कम ही दिखती है कि ट्रंप पूरी तरह से पार्टी से अलग हो जाएंगे।

ट्रंप पार्टी में हमेशा महत्वपूर्ण राजनीतिक बातचीत का हिस्सा बने रहेंगे- क्रूज
क्या पार्टी ट्रंप की तरह टेक्सास सीनेटर टेड क्रूज को भी बाहर करने की सोच सकती है, क्योंकि वह क्रूज ही थे, जिन्होंने चुनाव में धोखाधड़ी के ट्रंप के बेबुनियाद आरोपों का न सिर्फ समर्थन किया बल्कि, पिछले दिनों कैपिटल हिल में हुए दंगे को भडक़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। हालांकि, खुद रिपब्लिक पार्टी के चुनाव अधिकारी भी शुरू से अपने विपक्षी जो बिडेन की बात का समर्थन करते रहे कि चुनाव निष्पक्ष हुआ और इसमें कहीं कोई धांधली नहीं हुई। यहीं नहीं, ट्रंप की ओर से नियुक्त कुछ न्यायाधीशों ने भी इस बेतुके आरोप को अपने फैसले में खारिज कर दिया था। हालांकि, 20 जनवरी को टेड क्रूज ने जो बिडेन की जीत को स्वीकार तो कर लिया, लेकिन वह इस जीत को वैध मानने और संवैधानिक स्वरूप देने से अब भी इनकार कर रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए क्रूज ने कहा भी कि बिडेन ने चुनाव जीता और वह राष्ट्रपति हैं, मैं बस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आया हूं। क्रूज ने आगे बढ़ते हुए ट्रंप का समर्थन किया और कहा कि वह हमेशा किसी भी राजनीतिक बातचीत का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेंगे। साथ ही, क्रूज ने पार्टी को यह नसीहत भी दी कि वह अपनी विभाजनकारी भाषा और सोच से जल्द से जल्द दूर हो, नहीं तो आने वाले चुनावों में उपनगरीय मतदाता, जिनमें खासकर महिलाएं शामिल है, हमसे दूर हो जाएंगी। क्रूज के मुताबिक, ट्रंप आगे भी पार्टी को अपने विचारों से अवगत कराते रहेंगे और उनका प्रभाव वैसा ही बना रहेगा, जैसा पहले था। उन्होंने कहा, हमें और आगे जाना होगा। तरक्की पसंद नीतियों पर काम करना होगा। अमरीका और अमरीकी नागरिकों के विकास को प्राथमिकता देनी होगी। क्रूज को भी वर्ष 2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है।

कैपिटल हिल में हिंसा को लेकर पार्टी में दो गुट
हालांकि, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि कैपिटल हिल में हुई हिंसा को लेकर रिपब्लिक पार्टी में दो गुट बन चुके हैं। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता ट्रंप और उनके समर्थक नेताओंं से खुद को दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही, ये नेता ट्रंप और उनके समर्थक नेताओं पर कार्रवाई करने और पार्टी से अलग करने की मजबूत दलीलें भी दे रहे हैं।

वरिष्ठ रिपब्लिक नेता और सीनेटर मिच मैककोनेल ने बिडेन के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले स्पष्ट शब्दों में कहा कि कैपिटल हिल में हुई हिंसा के लिए ट्रंप सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। उन्होंने ही समर्थकों को दंगे के लिए भडक़ाया था। यहां तक कि पूर्व उप राष्ट्रपति और ट्रंप प्रशासन में राष्ट्रपति के सबसे करीबी रहे माइक पेंस ने भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया, जिससे कि ट्रंप ने खुद को दूर रखा था।