
दिसंबर महीने में बदल जाएंगी कई सारी चीजें, जानें आज किसी की हुई शुरुआत
नई दिल्ली। दिसंबर का महीना आते ही एक तरह मौसम और सर्द हो जाएगा वहीं देश में कई सारे बदलाव भी देखने को मिलेंगे। बैंक से लेकर एविएशन तक और टेलीकॉम से लेकर रोजमर्रा से जुड़ी चीजों तक कई चीजें बदलने जा रही हैं। सबसे पहले बात करते हैं आज से यानी 1 दिसंबर से होने वाले बदलाव के बारे में।
दिल्ली एयरपोर्ट 77 रुपए अतिरिक्त चार्ज
आप दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने की तैयारी में हैं तो दिसंबर से यहां आपको एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। पहली दिसंबर से हर टिकट पर 77 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अभी घरेलू टिकटों पर 10 रुपए और इंटरनेशनल टिकट पर 45 रुपए सर्विस फीस के तौर पर देने होते हैं।
..तो SBI की नेटबैंकिंग सुविधा होगी बंद
आप SBI के ग्राहक हैं और नेट बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जिन ग्राहकों ने इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा ली है और मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं करवाया है तो उनकी नेट बैंकिंग सुविधा 1 दिसंबर से बंद हो जाएगी। इसके अलावा पेंशनर के लिए 1 दिसंबर से प्रोसेसिंग फीस लगना शुरू हो जाएगी।
IIT मद्रास में प्लेसमेंट
दिसंबर की एक तारीख से ही IIT मद्रास में प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए 300 से ज्यादा कंपनियों ने रजिस्टर किया है। इस दौरान करीब 500 नौकरियों के ऑफर होंगे।
पुणे से सिंगापुर सीधी उड़ान
पुणे से सिंगापुर के लिए जेट एयरवेज सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। ये उड़ान 1 दिसंबर से शुरू होगी। अभी लोगों को सिंगापुर जाने के लिए मुंबई से फ्लाइट पकड़नी पड़ती थी। 1 दिसंबर 2018 से भारत में ड्रोन उड़ाने की मंजूरी मिल जाएगी। नैनो ड्रोन (250 ग्राम वजन) के अलावा सभी ड्रोन को एविएशन रेगुलेटर से यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर लेना होगा। ये 1000 रुपए की फीस लेकर जारी किया जाएगा।
Updated on:
01 Dec 2018 11:23 am
Published on:
01 Dec 2018 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
