दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा,सुषमा जी बेहतरीन काम कर रही हैं। अभिनेता अनुपम खेर ने कहा,जय हो। संतोष की रिहाई के बाद उनकी पत्नी कंचन ने सुषमा स्वराज को शुक्रिया कहा। कंचन ने कहा,मुझे आपके मंत्रालय पर विश्वास था। 45 दिन अपने पति का इंतजार कर सकी,मैं जीवन भर आपकी आभारी रहूंगी। तीन अप्रेल को सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर संतोष की पत्नी से कहा था,बहन आप खाना नहीं छोड़ें। मैं आपके पति को छुड़वाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी।
पत्नी ने पीएम को चिठ्ठी लिखकर की थी मदद की अपील
संतोष के पिता ने कहा कि वो लोग इस अपहरण की जानकारी मिलने के बाद टूट चुके थे। लेकिन उम्मीद नहीं छोड़ी थी। संतोष की पत्नी ने पीएम को चिठ्ठी लिखकर मदद की अपील की। पीडि़त परिवार ने कहा कि हमें उम्मीद थी पीएम हमारे प्रतिनिधि (एमपी) होने का फर्ज निभाएंगे। समुद्री लुटेरों द्वारा अगवा किए गए लोगों में दो डैनिश और एक पाकिस्तानी नागरिक शामिल था।
कौन हैं संतोष
बिहार के मूल निवासी संतोष कुमार शादी के बाद बनारस के मण्डुआडीह में मकान बनवाया हैं। सिंगापुर की शिपिंग कंपनी ट्रांसओशन प्राइवेट लिमिटेड में थर्ड इंजीनियर (मैकेनिकल) के पद पर नियुक्त संतोष कुमार की तैनाती नाइजीरिया में है।
ऐसे हुआ अपहरण
26 मार्च 2016 को नाइजीरिया की राजधानी लागोस से 30 नॉटिकल मील पहले भारद्वाज को उनके चार सहकर्मियों के साथ समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया। संतोष भारद्वाज के पिता ने बताया कि उनके पास सिंगापुर से शिप कंपनी की तरफ से फोन आया और संतोष के अगवा होने की जानकारी दी गई। इस खबर को सुनने के बाद पूरा परिवार टूट गया । संतोष की पत्नी कंचन ने खाना पीना छोड़ दिया। हालांकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हिंदी में ट्वीट कर कंचन से खाना न छोडऩे की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार संतोष को छुडाऩे में हरसंभव कोशिश कर रही है।