
नई दिल्ली। शादियों में मैरिज हॉल में आजकल कुछ न कुछ दुर्घटनाओं को घटते हुए देखा जाता है। जरा सी चूक खुशियों क ो मातम में बदल सकती है और इससे कई लोगों की जान तक जा सकती है। शादी में दुर्घटना का ये नज़ारा फिर से चंडीगढ़ के जीकरपुर में देखने को मिला। जीकरपुर में स्थित औरा गार्डन मैरिज पैलेस रविवार को काफी शानदार तरीके से सजाया गया था।
महंगे झूमर, दुल्हा-दुल्हन के लिए सजा स्टेज, बरातियों के वेलकम के लिए सजी कुर्सियां, टेंट ,डांस प्लोर और आजकल लगभग हर शादियों में बारात की रंगत को दिखाने के लिए लगी स्क्रीन इन सभी चीज़ों को काफी अच्छे ढग़ से व्यवस्थित किया गया था लेकिन शाम को करीब साढ़े सात बजे गार्डन में लगे स्क्रीन ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते मिनटों के अंदर टेंट, झूमर, कुर्सियां आग के चपेट में आ गई। वहंा उपस्थित लोग आग की लपटों से खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और वहीं लड़की के परिवार वालें सामान को समेटने में जुट गए।
आग की चपेट में आने से झूमर और टेंट जलकर गिरने लगे। हालांकि बीस मिनट में ही इस आग पर काबू पा लिया गया और बारातियों के आने से पहले सबकुछ व्यवस्थित कर लिया गया। इस घटना के बाद रात को करीब साढ़े नौ बजे शादी सम्पन्न हुई। आपको बता दें कि अमरावती एन्क्लेव के नितिन और दिल्ली की रहने पाली चारू की शादी के लिए इस मैरिज पैलेस को सजाया गया था। चारू के परिवार वालें भी दिल्ली से शादी के लिए यहां आए थे।
जब पैलेस के मालिक से आग लगने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया। हालांकि लॉन में आग लगने के कारण वहां पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका और शादी मैरिज हॉल के अंदर हुई। शादियों में इस तरह की घटनाएं अकसर ही देखने को मिलती है इसलिए ध्यान इसी बात का रखना चाहिए कि किसी भी मैरिज हॉल या फिर गार्डन को बुक करने से पहले वहां के मालिक से वहां स्थित हर चीज़ की जांच अच्छे से करवा लेना चाहिए नहीं तो बाद में लेने के देने पर सकते हैं।
Published on:
05 Feb 2018 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
