
सूरत के ओएनजीसी गैस प्लांट में भीषण आग के साथ हुए धमाके
नई दिल्ली। गुजरात के सूरत से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बीती देर रात ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन ( ONGC ) के गैस प्रोसेसिंग प्लांट में कई धमाकों के साथ भीषण आग ( Fire ) लग गई है। आग की लंबी-लंबी लपटों के बीच प्लांट में एक के बाद एक तीन धमाकों ने हर किसी को हिला कर रख दिया। हालांकि आग लगने के कुछ घंटों बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि इस भीषण हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 3.30 बजे सूरत के हजीरा में स्थित ओएनजीसी प्लांट के दो टर्मिनलों जोरदार धमाकों के बीच प्लांट सुलगने लगा।
सूरत के ओएनजीसी प्लांट में लगी भीषण आग के बीच दमकल विभाग की 12 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। कड़ी मशक्कत के बाद कुछ घंटों में आग पर काबू पा लिया गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक भीषण हादसे के बीच लगी आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक भी देखी गईं। वहीं लोगों की मानें तो धमाकों की आवाज से ऐसा लग रहा था मानो भूकंप गया हो।
इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। दो जगहों पर आग की भीषण लपटें उठती हुई साफ दिखाई दे रही हैं।
इस वजह से हुआ हादसा
अधिकारियों का मानना है कि प्लांट में एक प्रेशर वॉल्व के फटने से यह हादसा हुआ। वहीं चश्मदीदों की मानें तो लगातार हुए धमाके इतने तेज थे कि उन्हें इसकी आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
पहले लग चुकी है आग
ONGC के प्लांट में आग लगने की घटना ये कोई पहली नहीं है। पिछले वर्ष सितंबर के महीने में ही नवी मुंबई स्थित ONGC के कोल्ड स्टोरेज में आग लगी थी।
आस पास के गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि ONGC गैस प्लांट में धमाका इतनी तेज था कि धमाके के वक्त उनके घरों की खिड़कियां हिलने लगी थी। फिलहाल अभी तक इस गैस प्लांट धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
एहतियातन बंद किए सभी प्लांट
हादसे के बाद हजीरा के आसपास मौजूद सभी प्लांट्स को एहतियातन बंद कर लिया गया है। यही नहीं इसके अलावा सूरत एयरपोर्ट और पास के अभवा और चोरासी गांव में गैस कनेक्शन भी बंद कर दिया गया है।
Updated on:
24 Sept 2020 02:31 pm
Published on:
24 Sept 2020 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
