
saad
नई दिल्ली। एक तरफ पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस ( coronavirus ) के प्रकोप से जूझ रहा है। वहीं, दूसरी ओर तबलीगी जमात ( Tablighi Jamaat ) के मरकज में नियमों के उल्लंघन के कारण सरकार की मुश्किलें और बढ़ गई है। इसी बीच तबलीगी जमात का मुख्य आरोपी मौलाना साद ( Maulana Saad ) का बयान सामने आया है। मौलान साद ने क्राइम ब्रांच के नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि अभी मैं सेल्फ क्वारंटाइन ( Self Quarantine ) में हूं। लिहाजा, अभी कोई जवाब नहीं दे सकता।
क्राइम ब्रांच के भेजे जवाब में मौलाना साद ने कहा कि वो अभी सेल्फ क्वारंटीन में है और जब मरकज खुलेगा तब बाकी सवालों का जवाब दूंगा। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच ने नोटिस जारी कर मौलाना साद से कुल 26 सवाल पूछे थे। हालांकि, मौलाना साद के जवाब पर क्राइम ब्रांच या सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है। गौरतलब है कि मार्च में मरकज में हुए कार्यक्रम में जुटी भीड़ से फैले कोरोना को लेकर मौलाना साद सहित 6 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन, मौलाना साद अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
इससे पहले 2 अप्रैल को मौलाना साद ने अपना ऑडियो जारी किया था, जिसमें बताया था कि वह आइसोलेशन में है। साद ने अपने समर्थकों और मुसलमानों से सरकारी आदेश का पालन कर भीड़ इकट्ठा नहीं करने की अपील की। हालांकि, उससे पहले जारी एक ऑडियो में मौलाना बीमारी से कुछ नहीं बिगड़ने की बात और मस्जिदों में ही जाकर नमाज पढ़ने की बात कर रहा था। गौरतलब है कि मरकज में शामिल तबलीगी जमात के कई लोग कोरोना संक्रमित हैं और कई संदिग्धों को क्वारंटाइन और आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
यहां आपको यह भी बता दें कि इस मरकज में शामिल होने के लिए 41 देशों के करीब एक हजार नागरिक दिल्ली के निजामुद्दीन पहुंचे थे। देश के अलग-अलग हिस्सों से भी हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कई लोगों की अब तक तलाश जारी है। वहीं, तबलीगी जमात के लोग हॉस्पिटल में डॉक्टर्स और नर्स के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। उनपर थूक रहे हैं और कोरोना फैलाने की धमकी भी दे रहे हैं। देश के अलग-अलग शहरों से इस तरही खबरें सामने आ रही है। गौरतलब है कि पुलिस लगातार मौलाना साद और मरकज पर लगातार शिकंजा कसते जा रही है।
Updated on:
04 Apr 2020 05:24 pm
Published on:
04 Apr 2020 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
