
परीक्षा परिणाम www.megresults.nic.in पर करें चेक।
नई दिल्ली। मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( MBOSE ) ने आज 10वीं क्लास के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। एग्जाम में शामिल छात्र परीक्षा परिणाम मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.megresults.nic.in पर देख सकते हैं। इस बार दसवीं की परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक छात्रों को सफलता मिली है।
अगर मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट हैंग हो जाए या किसी और तरह की दिक्कत हो तो वेबसाइट्स www.megresults.nic.in, www.meghalayaonline.in, www.meghalaya.shiksha और www.results.shiksha से भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं।
बता दें कि मेघालय बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस साल 51 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं शामिल हुए थे। इनमें 28,412 लड़कियां और 22,922 लड़के शामिल हैं।
यूं चेक करें परिणाम
- MBOSE results के लिए www.megresults.nic.in पर लॉग इन करें।
- 10th रिजल्ट के लिए SSLC result लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
- आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
Updated on:
20 Jul 2020 02:57 pm
Published on:
20 Jul 2020 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
