19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi की अध्यक्षता में कोरोना टीकाकरण पर हुई बैठक, प्रभावी कदम उठाने के आदेश

कोरोना टीकारकण रणनीति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक समाप्त। कोरोना वैक्सीन के विकास की स्थिति पर भी हुई चर्चा।

less than 1 minute read
Google source verification
modi.png

कोरोना टीकारकण रणनीति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक समाप्त।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महमारी को नियंत्रित करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाने की जानकारी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर दी। पीएम मोदी ने अपने ट्विट में लिखा है कि कोरोना के खिलाफ भारत में टीकाकरण की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर एक समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में टीकाकरण रणनीति और उस दिशा में आगे बढ़ने के तौर तरीकों पर चर्चा हुई। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि वैक्सीन विकास की स्थिति, विनियामक अनुमोदन और खरीद से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई है।

प्रभावी अमल पर जोर

इसके अलावा टीकाकरण रोल-आउट के लिए वैक्सीनेटर और तकनीकी प्लेटफॉर्म को एक.दूसरे से जोड़ने, एचसीडब्ल्यू तक पहुंचने, कोल्ड-चेन इंफ्रास्ट्रक्चर वृद्धि के लिए जनसंख्या समूहों की प्राथमिकता जैसे विभिन्न मुद्दों पर अनुभवी लोगों और वरिष्ठ अधिकारियों कहा गया है। ताकि कोरोना टीकाकरण अभियान पर तेजी और प्रभावी तरीके से अमल संभव हो सके। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर पीएम मोदी शुरुआती दिनों से ही काफी सक्रिय हैं। अब कोरोना वैक्सीन को लेकर जारी अनुसंधान में भी काफी रुचि ले रहे हैं।