scriptदिल्ली में प्रदूषण संकट पर बैठक आज, स्टैंडिंग कमेटी के सामने पेश होंगे हरियाणा-पंजाब के अधिकारी | Meeting on pollution crisis in Delhi today, Haryana-Punjab officials will appear before Standing Committee | Patrika News

दिल्ली में प्रदूषण संकट पर बैठक आज, स्टैंडिंग कमेटी के सामने पेश होंगे हरियाणा-पंजाब के अधिकारी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 06, 2020 10:56:26 am

Submitted by:

Dhirendra

स्थायी समाधान खोजने के लिए स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आज।
शहरी विकास, स्वास्थ्य, पर्यावरण और वन मंत्रालय के अधिकारी होंगे शामिल।

delhi pollution

स्थायी समाधान खोजने के लिए स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आज।

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण का संकट पहले से ज्यादा गहरा गया है। दिल्ली एनसीआर वालों को अब सांस लेने में भी परेशानी होने लगी है। प्रदूषण के गहराते संकट को देखते हुए संसद की शहरी विकास पर स्थायी समिति ने आज इस मुद्दे पर बैठक बुलाई है। आज समिति के सामने हरियाणा और पंजाब के अधिकारी पेश होंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1324569063566135296?ref_src=twsrc%5Etfw
स्थायी समाधान पर जोर

स्थायी समिति की बैठक में दिल्ली एनसीआर के इलाकों में वायु प्रदूषण की समस्या का स्थायी समाधान निकालने को लेकर चर्चा होगी। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी शहरी विकास संबंधी संसद की स्थायी समिति की बैठक में शामिल होंगे।
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति के सामने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के अधिकारी दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर अपनी बात रखेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो