
मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और इनर लाइन परमिट (ILP) पर हुई एक बैठक के दौरान गैर आदिवासियों और केएसयू सदस्यों के बीच में झड़प हो गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर छह जिलों में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी।
झड़प में एक व्यक्ति की मौत
अधिकारियों के अनुसार- सीएए विरोधी और आईएलपी के समर्थन में शुक्रवार को जिले के इचामति इलाके में बैठक हुई थी। इसी दौरान खासी स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों और गैर आदिवासियों के बीच किसी बात को लेकर झड़प शुरू हो गई। माहौल ज्यादा बिगड़ गया, जिस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मोबाइल सेवा पर रोक
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के छह जिलों- पूर्वी जयंतिया हिल्स, पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी खासी हिल्स, री भोई, पश्चिमी खासी हिल्स और दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स में शुक्रवार रात से 48 घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई।
शिलॉन्ग में कर्फ्यू
एक आधिकारिक आदेश में बताया गया कि शिलॉन्ग और आसपास के इलाकों में 28 फरवरी को रात दस बजे से 29 फरवरी को सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू लगाया गया।
Updated on:
29 Feb 2020 01:30 pm
Published on:
29 Feb 2020 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
