26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में स्कूली बच्चों के बीच वक्त बिताएंगी मेलानिया ट्रंप, हैपीनेस क्लास में लेंगी हिस्सा

Melania Trump बच्चों के साथ बिखरेंगी खुशियां Delhi के सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ बिताएंगी वक्त हैपीनेस क्लास में लेंगी हिस्सा

2 min read
Google source verification
Melania Trump

मेलानिया ट्रंप

नई दिल्ली। पूरे देश की नजर अमरीकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donal Trump ) के भारत दौरे पर टिकी हुई हैं। भारत में दो दिवसीय दौरे पर आ रहे ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ( Melania Trump ) के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां भी चल रही हैं। इस बीच जो बड़ी खबर सामने आई है वो ये कि अपने दो दिवसीय दौरे के बीच अमरीका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप दिल्ली में खुशी की क्लास में हिस्सा लेंगी।

मेलानिया ट्रंप 25 फरवरी को दिल्ली के एक सरकारी स्कूल जाएंगी। इस दौरान वे हैपीनेस क्लास ( Happyness Class ) में पहुंचेंगी। यहां होने वाले विशेष आयोजन में वह करीब 45 मिनट बच्चों के साथ बिताएंगी।

मुंबई में एक बार फिर होटलों पर आतंकी नजर, चार बड़े होटल को उड़ाने की तैयारी में लश्कर

अमरीकी राष्ट्रपति पहले दिन अहमदाबाद में रहेंगे, वहीं 25 फरवरी की सुबह वे दिल्ली पहुंचेंगे। ट्रंप के साथ भारत दौरे पर आ रही उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाने की इच्छा जताई है। इस पर अमेरीकी दूतावास समेत भारत सरकार भी राजी है।

हैपीनेस क्लास को समझना मकसद
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जाने के पीछ मेलानिया का मकसद वहां चल रही हैपीनेस क्लास को समझना है। 25 फरवरी की दोपहर वह दिल्ली सरकार के एक स्कूल में पहुंचेंगी। करीब 45 मिनट वे बच्चों के बीच गुजारेंगी।

दो साल से लग रही हैपीनेस क्लास
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार पिछले दो साल से सरकारी स्कूलों में हैपीनेस क्लास लगा रही हैं। इसे 2018 में शुरू किया गया था।

हैपीनेस इंडेक्स का से मूल्यांकन
हैपीनेस क्लास की खासियत है कि इसमें बच्चों की लिखित परीक्षा नहीं ली जाती है। बच्चों के मूल्यांकन के लिए हैपीनेस इंडेक्स का इस्तेमाल होता है।

मेडिटेशन पर फोकस
हैपीनेस क्लास में नर्सरी से 8वीं तक के स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है। क्लास के दौरान मेडिटेशन पर फोकस रहता है । वहीं पढ़ने, चलने, खाने, देखने, सुनने पर भी रहती है नजर।

टीचर को दिया फ्रेमवर्क
बच्चों की ग्रूमिंग के लिए टीचर को हैपीनेस का फ्रेमवर्क दिया या है। टीचर बच्चों को कहानियां और हंसी की बातें कर शिक्षित करते हैं।

हर शनिवार होता है खास
हर शनिवार के रिफ्लेक्शन सेशन में सम्मान, स्नेह, भरोसे आदि मूल्यों की खेल-खेल में दी जाती है सीख।

तनाव कम करने का प्रयास
दरअसल हैपीनेस क्लास के जरिये बच्चों का तनाव कम करने का प्रयास किया जाता है। साथ ही हंसते-खेलते वे पढ़ाई भी करते हैं। सुरक्षा कारणों से अभी दौरे के समय और संबंधित स्कूल की जानकारी नहीं दी गई है।