23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैप्पीनेस स्कूल में टीका लगाकर मेलानिया का हुआ स्वागत, बच्चों से की 20 मिनट तक बातचीत

साल 2018 में शुरू हुई थी हैप्पीनेस क्लास दिल्ली के स्कूल में अलग दिखा मेलानिया का अंदाज हटा दिया गया था सीएम-डिप्टी सीएम का नाम

2 min read
Google source verification
melaniya.jpeg

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और वहां की पहली महिला मेलानिया ट्रंप मंगलवार को अपने भारत दौरे के दूसरे दिन दिल्ली के सरकारी स्कूल का मुआयना करने पहुंची। मेलानिया दिल्ली के नानकपुरा स्थित सर्वोदय कोएड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों के बीच पहुंची। यहां पर बच्चियों ने मेलानिया को तिलक लगाया और आरती उतारकर उनका स्वागत किया। तकरीबन 20 मिनट का उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया। उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत भी की।

अमरीका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप का स्कूली बच्चों ने जोरदार स्वागत किया। मेलानिया जब स्कूल परिसर में पहुंची तो रंग-बिंरगे कपड़ों में तैयार बच्चों ने म्यूजिक बजाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद एक नन्हीं छात्रा ने मेलानिया को बुके दिया। बच्ची ने इसके बाद मेलानिया को तिलक भी लगाया। हैप्पीनेस स्कूल में पूरी तरह से भारतीय पंरपरा का पालन किया गया जिसके तहत तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया जाता है।

रंग-बिंरगी साड़ियां और पारंपरिक घाघरा चोली पहनी बच्चियों ने मेलानिया ट्रंप के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। स्कूली बच्चे इस दौरान अमेरिका और भारत का राष्ट्रीय ध्वज भी लहराते नजर आए। मेलानिया ट्रंप ने इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की। उन्होंने स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं से कई अहम जानकारियां भी लीं।

बता दें कि मेलानिया ट्रंप की इच्छा दिल्ली के सरकारी स्कूलों में चलाई जा रही हैप्पीनेस क्लास को देखने की थीं। दौरे से पहले ही इसका कार्यक्रम बन गया था। जिस इलाके में ये स्कूल आता है वहां खास तैयारियां की गयी थीं। ट्रैफिक को कुछ समय के लिए क्लीयर किया गया था। मेलानिया खुद को बच्चों के बीच पाकर खुश दिर्खााइं दीं।

मेलानिया ट्रंप के दौरे के लेकर वसंत विहार इलाके के पार्षद मनीष अग्रवाल ने कहा कि हमारे लिए ये काफी गौरवान्वित करने वाला पल है, क्योंकि अमरीका की प्रथम महिला हमारे वार्ड के एक स्कूल का दौरा करर्ने आइं। इस कार्यक्रम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम हटाने को लेकर काफी विवाद हुआ था।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में साल 2018 में हैप्पीनेस क्लास की शुरूआत की हुई थी। इसका मकसद बच्चों को पढ़ाई के दवाब से मुक्त करना था। इस क्लास में बच्चों से अलग-अलग तरह की मजेदार गतिविधियां करवाई जाती हैं। बच्चों के लिए मेडिटेशन क्लास की व्यवस्था होती हैं। बच्चों को अनुशासन आदि का पाठ भी सिखाया जाता है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग