21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग ने बताया, चक्रवात निवार कितना पहुंचाएगा नुकसान

आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने चक्रवात निवार के प्रकोप के बारे में बताया कहा, पेड़ों को उखाडऩे, फूस या टिन के घरों, केले और धान की फसलों को पहुंचा सकता नुकसान

less than 1 minute read
Google source verification
Meteorological Department said, how much damage will the cyclone nivar

Meteorological Department said, how much damage will the cyclone nivar

नई दिल्ली। चक्रवात निवार को लेकर आम लोगों के बीच का उत्सुकता के साथ काफी डर भी है। जिसको लेकर प्रदेश सरकार के साथ केंद्र सरकार भी आम लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है। अब सवाल ये है कि इस चक्रवात से कितना और किसे नुकसान होने की संभावना है। इस बारे में आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र की ओर से बयान आया है। उन्होंने बताया है कि निवार चक्रवात से किस तरह और किसको नुकसान पहुंचने की संभावना बनी हुई है।

आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि चक्रवात निवार धीरे-धीरे तेज हो रहा है। यह संरचनात्मक क्षति, पेड़ों को उखाड़ फेंकने, फूस या टिन के घरों को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने बताया कि केले और धान की फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं तेज हवाएं और तेज बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक प्रभाव पुदुचेरी और कराईकल में होगा।