Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग की चेतावनी- बंगाल, बिहार, झारखंड, यूपी और दिल्ली में आज तूफान और बारिश के संकेत

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में तेज आंधी के साथ-साथ बारिश होने की संभावना भी है। यही नहीं, मौसम विभाग ने दक्षिण भारत में भी प्री-मानसून की संभावना जताई है।  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

May 05, 2021

rain.jpg

नई दिल्ली।

बीते कुछ दिनों से उत्तर भारत में पड़ रही तेज गर्मी से आज राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में तेज आंधी के साथ-साथ बारिश होने की संभावना भी है। यही नहीं, मौसम विभाग ने दक्षिण भारत में भी प्री-मानसून की संभावना जताई है।

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार, बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में मूसलाधार बारिश के साथ-साथ तेज आंधी की संभावना है। इसके अलावा, दक्षिण भारत में प्री-मानसून बारिश हो सकती है।

गौरतलब है कि बिहार का मौसम बीते कुछ दिनों से सुहाना बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, बिहार के कई हिस्सों में तेज बारिश, आंधी और ओला गिर सकते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक टर्फ लाइन बनने के कारण राज्य के कई हिस्सों में गत मंगलवार को बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति आगामी 8 मई तक बनी रह सकती है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग