
Meteorological Dept estimate, weather will improve from this date
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को सामान्य बर्फबारी हुई जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बुधवार से मौसम में सुधार होने की बात कही है। श्रीनगर शहर में सुबह लगभग 10 इंच की बर्फ दर्ज की गई, जबकि पिछले 24 घंटों में पड़ोसी बडगाम जिले के कुछ इलाकों से लगभग एक फुट गहरी बर्फबारी की खबरें आईं।
40 दिवसीय कठोर सर्दियों की अवधि 'चिल्लई कलां' 31 जनवरी को समाप्त होगी। श्रीनगर में जीरो डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ जबकि पहलगाम में शून्य से 3 और गुलमर्ग में शून्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ।
लद्दाख के लेह में शून्य से 17.3, कारगिल में शून्य से 16.4 और द्रास में शून्य से 17.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री, कटरा में 4.5 डिग्री, बटोत में शून्य से 1.5 डिग्री नीचे, बनिहाल में 0.4 डिग्री और भदरवाह में शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ।
Published on:
29 Dec 2020 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
