
#MeToo में घिरे सोशल एक्टिविस्ट राहुल, एक महिला ने लगाया 15 साल पहले यौन शोषण करने का आरोप
नई दिल्ली। सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे सोशल एक्टिविस्ट और चर्चित डिबेटर राहुल ईश्वर पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने फेसबुक पर मीटू हैशटैग के साथ शेयर की गई अपनी पोस्ट में बताया है कि ईश्वर ने 15 साल पहले उनका यौन उत्पीड़न किया था। बता दें कि कुछ दिनों पहले फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ इस अभियान की शुरुआत की थी जिसने जोड़ पकड़ लिया। इसी मामले में मोदी सरकार में मंत्री एमजे अकबर को इस्तीफा देना पड़ा।
दुर्भावना से प्रेरित आरोप
सोशल एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीतिक रूप से प्रेरित और झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के झूठे आरोप मी टू कैंपेन की विश्वसनीयता को ही खत्म कर देंगे। केरल की एक जानी मानी कलाकार ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, वर्ष 2003-2004 में मैं 12वीं में पढ़ती थीं। उस समय ईश्वर युवाओं के बीच काफी चर्चित थे। तभी एक दोस्त के जरिए उनकी दोस्ती राहुल से हुई, जिससे वह काफी खुश थीं। एक दिन ईश्वर ने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि उस समय मेरी मां भी घर पर होगी और हम वहां बैठकर बातें कर सकते हैं।
मां के बहाने घर पर बुलाया
ईश्वर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने बताया कि मैं राहुल के घर यह सोचकर गई कि मेरी मुलाकात उनकी मां से भी होगी, लेकिन उनके फ्लैट में जाते ही मुझे अहसास हुआ कि उनकी मां वहां नहीं है। मैं उस समय बहुत छोटी थी इसलिए काफी डर गई। ईश्वर ने मुझे बताया कि उनकी मां अभी बाहर गई हैं और जल्द ही लौट आएंगी। उन्होंने मुझे बैठने के लिए कहा और एक पॉर्न फिल्म चला दी जिससे मैं असहज महसूस करने लगी। इसके बाद उन्होंने मुझे अपना फ्लैट दिखाया और अपने कमरे में मुझे छूने और किस करने की कोशिश की। मुझे लगा कि मैं वहां फंस गई हूं मैं नहीं जानती थी कि इस पर कैसी प्रतिक्रिया दूं तो मैं पीछे हट गई और उन्हें मना किया। इसके बाद उन्होंने कई बार ऐसी हरकत की जिसके बाद मैं वहां से चली गई। इस घटना को लेकर मैं आज भी परेशान रहती हूं।
धर्म सेना के प्रमुख हैं राहुल
सबरीमला भगवान अयप्पा धर्म सेना प्रमुख राहुल ईश्वर ने इन आरोंपों को मनगढ़ंत बताते हुए खारिज कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि विपरीत विचारधारा वाले लोगों की तरफ से साजिश के तहत यह आरोप लगाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन आरोपों को लेकर मेरी दादी, मां और बीवी मीडिया से बात करेंगे और सारी जानकारी देंगे।
Published on:
30 Oct 2018 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
