8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#MeToo: मशहूर लेखक सुहेल सेठ पर भी लगा यौन शोषण का आरोप, अपनी ही फैन को भेजा था अश्लील मैसेज

देश में #MeToo कैंपेन के तहत हो रहे बड़े-बड़े खुलासो में अब मशहूर लेखक सुहेल सेठ का नाम भी शुमार हो गया है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Oct 11, 2018

 sexually assault

#MeToo: मशहूर लेखक सुहेल सेठ पर भी लगा यौन शोषण का आरोप, अपनी ही फैन को भेजा था अश्लील मैसेज

नई दिल्ली। देश में #MeToo कैंपेन के तहत हो रहे बड़े-बड़े खुलासो में अब मशहूर लेखक सुहेल सेठ का नाम भी शुमार हो गया है। मंगलवार को एक युवती ने सुहेल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। वहीं, सुहेल सेठ ने इन सभी आरोपों को निराधार और झूठा बताया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनिशा शर्मा नाम की एक युवती ने व्हाट्सप्प के मैसेज का स्क्रीन शॉट शेयर किया है। इस स्क्रीन शॉट के नीचे लिखा है कि सुहेल सेठ ने किसी 17 वर्षीय महिला को साथ में शराब पीने का ऑफर दिया था।

हिट एंड रन केस में फंसे प्रतीक बब्बर, स्कूटर में टक्कर मारने के बाद मारपीट का आरोप


अनिशा शर्मा के अनुसार 17 साल की उम्र में वह थी और ट्विटर पर सुहेल सेठ को फॉलो करती थी। एक दिन उसने सुहेल को लैंड एंड की कॉफी शॉप में देखा था। इसके बाद अनिशा ने सुहेल को यह कहने के लिए ट्वीट किया कि उसने उन्हे कॉफी शॉप में देखा था। अनीशा ने खुद को सुहेल का बड़ा फैन होने की बात भी लिखी। इस का जवाब देते हुए सुहेल सेठ ने एक डायरेक्ट मैसेज कर के बोला कि 'मुझे सामने आना चाहिए था'। अनिशा ने लिखा कि उसी दिन जब वह अपने माता-पिता के साथ खाने की टेबल पर थी तो सुहेल ने उसको एक और मैसेज किया, जिसमें उन्होंने उनके कमरे में उन्ही के साथ शराब पीने का आॅफर दिया। यही नहीं मैसेज के अंत में सुहेल ने ‘big wild kiss’ भी लिखा, जिसके देखकर वह सहम गई और मारे डर कर मैसेज का जवाब तक नहीं दिया। इस घटना के बाद अनिशा ने सुहेल सेठ को ब्लॉक कर दिया।

#Metoo: एमजे अकबर पर शोषण का आरोप लगाने वाली महिलाओं की संख्या हुई छह, कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग

वहीं, सुहेल सेठ ने इस आरोप को गलत बताया है। सुहेल के अनुसार जिस समय की यह घटना है, उस समय वह देश में ही नहीं थे। बतौर सबूत उन्होंने अपने पास पासपोर्ट पर स्टैम्प होने की बात भी कही। सुहेल ने कहा कि आरोप लगाने वाला उनके लिए बिल्कुल अजनबी है और समझ में नहीं आ रहा है कि वह इस पर क्या प्रतिक्रिया दें।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग