मुंबई। लेखक और प्रोड्यूसर विनीता नंदा ने #MeToo कैंपने के जरिए अपने ऊपर वर्षों पहले हुए यौन शोषण का खुलासा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अभिनेता आलोकनाथ ने उनके साथ यौन शोषण जैसे घृणित काम किए हैं। विनीता नंदा ने कहा कि वर्षों बाद वह केवल तनुश्री दत्ता से मोटिवेट होकर यह राज लोगों के सामने रखने की हिम्मत कर पाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि जब वह बोल सकती है तो फिर मैं क्यों नही अपने साथ हुए अत्याचार को लोगों के सामने नहीं रख सकती हूं। इसलिए #MeToo कैंपने के जरिए मैंने यह बात लोगों के सामने रखी।