विविध भारत

Coronavirus के बीच उत्तराखंड को मिला बड़ा तोहफा, जल्द चलेगी मेट्रो- बनेंगे रोपवे, जानिए कितना होगा किराया

Highlights-उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने जल्द ही देहरादून में मेट्रो ट्रेन (metro in Uttarakhand) चला कर वहां के निवासियों को राहत देगी- प्रदेश सरकार ने हरिद्वार से ऋषिकेश (Haridwar to Rishikesh Metro) के बीच मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है- नेपाली फार्म से देहरादून में विधानसभा के पास तक मेट्रों का प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई

2 min read
Coronavirus के बीच उत्तराखंड को मिला बड़ा तोहफा, जल्द चलेगी मेट्रो- बनेंगे रोपवे, जानिए कितना होगा किराया

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी के बीच देहरादून (Dehradun) के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने जल्द ही देहरादून में मेट्रो ट्रेन (metro in Uttarakhand) चला कर वहां के निवासियों को राहत देगी। प्रदेश सरकार ने हरिद्वार से ऋषिकेश (Haridwar to Rishikesh Metro) के बीच मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है। नेपाली फार्म से देहरादून में विधानसभा के पास तक मेट्रों का प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई। बताया जा रहा है कि साल 2024 तक हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मेट्रो ट्रेन चल सकेगी।

दो चरणों में चलेगी मेट्रो

कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) के तहत दो चरणों में तीन शहरों हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून के बीच मेट्रो लाइट ट्रेन संचालित की जाएगी।

साल 2024 तक चलने का लक्ष्य

पहले चरण में हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच मेट्रो लाइन साल 2024 तक चलने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, देहरादून शहर में मेट्रो रेल कॉरपोरेशन नई दिल्ली के सहयोग से रोपवे प्रणाली विकसित की जाएगी। हरिद्वार शहर में पर्सनल रैपिड ट्रांजिट (पीआरटी) सिस्टम बनेगा। वहीं दूसरे चरण में नेपाली फार्म से देहरादून (विधानसभा) के बीच मेट्रो का प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। पहले चरण की अनुमानित लागत 14 हजार करोड़ रुपये है। इसके अलावा ऋषिकेश में श्री नीलकंठ महादेव मंदिर के लिए रोपवे भी प्रस्तावित है।

यातायात सरल बनाने के लिए लिया निर्णय

उत्तराखंड सरकार के सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि दून शहर और हरिद्वार शहर के भीतर यातायात को सरल बनाने के लिए भी सरकार ने निर्णय किया है। इसके तहत देहरादून शहर में रोपवे बनाएं जाएंगे। जबकि हरिद्वार शहर में पीआरटी का संचालन किया जाएगा।

जानिए कितना होगा किराया

हरकी पैड़ी से चंडी देवी और ऋषिकेश से नीलकंठ के लिए रोपवे की मंजूरी हरिद्वार के हरकी पैड़ी से चंडी देवी और ऋषिकेश से नीलकंठ के लिए रोपवे का निर्माण किया जाएगा। इन धार्मिक स्थलों के लिए रोपवे बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेेगा। इसके लिए 0-2 किमी की प्रस्तानित दूरी के लिए 20 रुपए प्रति किराया होगा, 2-5 किमी के लिए 30 रुपए, 5-12 के लिए 50 रुपए, 12 से 21 किमी के लिए 60 रुपए, 21 - 32 किमी के लिए 80 रुपए व 32 किमी से अधिक के लिए 100 रुपए किराया होगा।


देहरादून में रोपवे के लिए ये होंगे रूट


वहीं इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार ने एक और बड़ा तोहफा देते हुए बताया कि देहरादून शहर में सामान्य परिवहन के लिए रोपवे प्रणाली को मंजूरी दे दी गई है। एफआईआर से घंटाघर होकर रिस्सना और आईएसबीटी से घंटाघर होकर कंडोली, मधुबन होटल तक रोपवे बनाने की योजना है। जल्द ही मेट्रो के संग रोपवे का भी उत्तराखंडवासी आनंद उठा पाएंगे।

Published on:
12 Jun 2020 03:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर