
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए शुक्रवार को गृह मंत्रालय मौजूदा गाइडलाइंस को आगामी 31 मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही गृहमंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए भी कहा है।
सरकार ने राज्य सरकारों से कहा है कि गिरते मामलों के बीच हमें निगरानी और कंटेनमेंट बनाए रखने की जरूरत है।मंत्रालाय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है 'कंटेनमेंट जोन को सावधानी के साथ सीमांकित किया जाना जारी रखा जाएगा।
सरकार ने कहा है कि सभी कंटेनमेंट जोन में उपाय का सख्ती से पालन करना होगा और नियमों को सख्ती से लागू करना भी जरूरी है।गृहमंत्रालय ने कहा 'जब एक्टिव और नए कोविड-19 मामलों में गिरावट देखी जा रही है, तो निगरानी और कंटेनमेंट बनाए रखने की जरूरत है।
बता दें देष में एक दिन में कोरोना के 16,577 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,10,63,491 हो गए, जिनमें से 1,07,50,680 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 120 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,56,825 हो गई है।
Published on:
26 Feb 2021 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
