scriptMigrant workers rush on stations fear of lockdown Railways Says do not panic we are running extra trains | Lockdown के डर से स्टेशनों पर बढ़ी भीड़, Railway ने की ये खास अपील | Patrika News

Lockdown के डर से स्टेशनों पर बढ़ी भीड़, Railway ने की ये खास अपील

locationनई दिल्लीPublished: Apr 14, 2021 01:27:22 pm

Corona संकट के बीच Lockdown के डर से स्टेशनों पर जुटी भारी भीड़, रेलवे ने कहा डर का माहौल ना बनाएं, जरूरत के मुताबिक चलाई जाएंगी अतिरिक्त ट्रेनें

Migrant workers reached railway station
लॉकडाउन के डर से रेलवे स्टेशन पहुंच रहे प्रवासी मजदूर, बढ़ी भीड़
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus In India ) का खतरा बढ़ रहा है। यही वजह है कि केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी कई कड़े कदम उठा रही हैं। नाइट कर्फ्यू ( Night Curfew ) और लॉकडाउन ( Lockdown ) जैसे पाबंदियां लगातार बढ़ाई जा रही हैं। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल लॉकडाउन के डर से एक बार फिर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.