राय के शहीद होने के बाद उनकी बेटी अलका ने रोते हुए उन्हें आखिरी विदाई दी थी। अब बुरहान के मारे जाने पर राय की उसी बेटी ने इंडियन फोर्सेज को सैल्यूट किया है। सोशल मीडिया पर पिता की वर्दी में उनकी फोटो वायरल हो रही है। उनकी दो बेटियां अलका, ऋचा तथा बेटा आदित्य है। आखिरी विदाई के समय अलका ने पिता को सैल्यूट किया था और नारा दिया था कि 'होके के होई ना, होना ही परचा' यानी 'होगा कि नहीं होगा, होके ही रहेगा'। उस समय आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग व अन्य अफसरों ने भी दिल्ली कैंट इलाके के श्मशान घाट में रॉय को श्रद्धांजलि दी थी।