नई दिल्लीPublished: Jul 03, 2021 11:04:40 pm
अमित कुमार बाजपेयी
भारतीय कम्युनिटी कुटुंब ऐप के बिजनेस हेड स्वतंत्र वर्मा का कहना है कि किसी बड़े खर्चीले तंत्र के बिना आप सर्वे और सदस्यता अभियान को आसानी से करा सकते हैं।
गुरुग्राम। वर्तमान समय डिजिटलीकरण का युग है। राजनीति व व्यवसाय आदि के कार्य क्षेत्र में भी इसका बोलबाला है। पहले राजनीतिक व सामाजिक संगठन अपने विचारों, कार्यक्रमों, सदस्यता व चुनावी अभियान तथा व्यवसायिक कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के लिए लोगों के बीच सर्वें, प्रचार आदि का कार्य ऑफलाइन यानी कागज पर कराया करती थीं।