नई दिल्ली। अगरतला में प्राकृतिक आपदा के बारे में छात्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए एक स्कूल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने त्रिपुरा और पश्चिम जिला प्रशासन के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय आपदा दिवस न्यूनीकरण के अवसर पर मॉग ड्रिल का किया था।