14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aarogya Setu ऐप के प्रचार का ये तरीका मोदी और शाह को लगा अच्छा, बोले – सही कहा अजय देवगन

वायरल वीडियो में अजय देवगन ने पीएम मोदी से कहा - शुक्रिया पीएम ने की आरोग्य सेतु ऐप का प्रचार करने के लिए अजय की सराहना अजय ने आरोग्य सेतु को बताया खुद का पर्सनल बॉडीगार्ड

3 min read
Google source verification
narendra-modi_amit-shah.jpg

इस फंड से 2000 करोड़ रुपए के खरीदे जाएंगे वेंटिलेटर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जीत के लिए 2 अप्रैल को आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किया था। उन्होंने इस ऐप को देश के 130 करोड़ लोगों का बॉडीगार्ड बताया था। पीएम मोदी ने सभी से इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील की थी। तभी ये यह ऐप चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की ओर से इस ऐप के प्रचार—प्रसार का तरीका उन्हें इतना अच्छा लगा कि पीएम मोदी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने अजय देवगन द्वारा सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट करने के लिए उनकी तारीफ की। उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा है, "सही कहा अजय देवगन। आरोग्य सेतु हमारी, हमारे परिवार और देश की रक्षा करती है।

Lockdown: विकसित देशों की तुलना में भारत कोरोना को रोकने में अब तक कामयाब रहा - सीके

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अजय देवगन के इस कोशिश की तारीफ की है और कहा है कि आरोग्य सेतु ऐप वाकई हर इंडियन का पर्सनल बॉडीगार्ड है।

दरअसल, आरोग्य सेतु ऐप की लॉन्चिंग के बाद से बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) खुद इसके बारे में लोगों को जानकारी देने में जुट गए हैं। इसको लेकर अजय का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें वो सभी से आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने की अपील कर रहे हैं। इस वीडियो को उन्होंने बुधवार को ट्वीटर पर भी साझा किया है।

इस वीडियो में अजय देवगन एक्सरसाइज कर रहे हैं, तभी एक शख्स उन से मिलता है और खुद को उनका बॉडीगार्ड बताता है। वो कहता है कि वो उनका निजी बॉडीगार्ड है जो कोरोना से रक्षा करेगा। खुद अजय देवगन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, कोरोना से लड़ाई में हर भारतीय का अपना पर्सनल बॉडीगार्ड बनाने के लिए शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। सेतु मेरा बॉडीगार्ड है और आपका भी। अजय देवगन ने भारत सरकार के आरोग्य सेतु ऐप की तारीफ करते हुए पीएम मोदी को शुक्रिया भी कहा है।

अजय देवगन ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन, सलमान खान, काजोल, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह को भी टैग किया है।

केरल-कर्नाटक में नियंत्रण में कोरोना, महाराष्ट्र और गुजरात में क्यों नहीं सुधरे हालात?

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अजय देवगन के इस वीडियो को रीट्वीट किया है और उनकी तारीफ करते हुए लिखा है, बहुत अच्छे अजय देवगन। आरोग्य सेतु हमें सुरक्षित रखता है और यह हमारी फैमली और देश को भी कोरोना के खतरे से बजाता है। उन्होंने लिखा कि आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें और कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई को मजबूत बनाएं।

आरोग्य सेतु एप क्या है?

आरोग्य सेतु ऐप राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित किया गया है जोकि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार का ही एक हिस्सा है। यह भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ब्लूटूथ-आधारित कोरोना वायरस ट्रैकर है। आरोग्य सेतु एप एक संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है A bridge of health। आरोग्य सेतु एप का मकसद भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग की पहल को बढ़ाना है, जो लगातार एप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं को कोरोना वायरस के जोखिमों, सर्वोत्तम अभ्यास और प्रासंगिक सलाह से संबंधित सूचनाओं तक पहुंचने और उन्हें सूचित करने से संबंधित है।

आरोग्यं सेतु एप दोनों तरह के मोबाइल एंड्रॉइड और आइओएस पर डाउनलोड हो सकता है। ये एप्लिकेशन अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल, पंजाबी, बंगाली, उड़िया, गुजराती और मराठी भाषा में उपलब्ध है। एप के जल्द ही और अधिक भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होने की उम्मीद है। - आरोग्य सेतु ऐप ब्लूटूथ-आधारित तकनीक पर काम करता है और उपयोगकर्ता के स्थान के आधार पर कोराना वायरस के जोखिम या रिस्क का निर्धारण करने की कोशिश करता है।