8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से लड़ने के लिए मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला, 11 कमेटियों का किया गठन

Coronavirus का कहर जारी कोरोना से लड़ने के लिए मोदी सरकार ( Modi Government ) ने उठाया एक और बड़ा कदम गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) की ओर से 11 कमेटियों का किया गठन

2 min read
Google source verification
home ministry

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ( coroanvirus ) ने कोहराम मचा रखा है। इस खतरनाक वायरस ने अब तक करीब सात लाख लोगों को अपनी चपेट में लिया है और तीस हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत ( India ) में भी इस वायरस का तांडव जारी है। अब तक 1100 से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमति हो चुके हैं और तीस लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस को हराने के लिए केन्द्र सरकार ( Central Government ) लगातार कोशिश कर रही है। इसी बीच मोदी सरकार ( Modi Government ) ने कोरोना को लेकर 11 कमेटियों का गठन किया है।

जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) की ओर से इस कमेटी का गठन किया गया है। कमिटी की जिम्मेदारी होगी कोरोना के कारण आई आपातकाल जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी का खाका खींचना। बताया जा रहा है कि इन 11 कमेटियों में केन्द्र सरकार के सीनियर ऑफिसरों को शामिल किया गया है। पहली कमेटी मेडिकल इमरजेंसी मैनेजमेंट प्लान के लिए बनाई गई है। इस कमिटी की अगुवाई नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. पॉल करेंगे।

दूसरी कमेटी हॉस्पिटल, आइसोलेशन और क्वारनटीन की उपलब्धता और बीमारी की निगरानी, टेस्टिंग और क्रिटकल केअर ट्रेनिंग के लिए बनाई गई है। इसके अलावा मेडिकल इक्पिमेंट, लोगों तक खाना और दवाई की सुविधा, प्राइवेट सेक्टर व एनजीओ के साथ को-आर्डिनेशन और लॉकडाउन को लेकर कमेटियां बनाई गई हैं। गौरतलब है कि सरकार किसी कीमत पर इस वायरस पर जीत हासिल करना चाहती है। फिलहाल, इस वायरस से बचने के लिए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने के लिए कहा गया है।

चीन से वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस अब तक दुनिया के करीब 190 देशों में फैल चुका है। दिसंबर में जब चीन में पहला केस सामने आया था, तबसे अबतक करीब 7 लाख 11 हजार लोग संक्रमित होकर बीमार पड़े हैं। हालांकि, 1 लाख 48 हजार लोग ठीक भी हो चुके हैं। लेकिन, पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है। जबकि, इटली, स्पेन और यूएस में इस वायरस का तांडव जारी है। अकेले इटली में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग