25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ा

12 फीसदी बढ़कर 17 फीसदी हुआ महंगाई भत्ता 50 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा सरकारी खजाने पर 16 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ

less than 1 minute read
Google source verification
दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ा

दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली। दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में पांच फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। अब 17 फीसदी महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा। 1 जुलाई से बढ़ोतरी वाला भत्ता दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से 50 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा वहीं 65 लाख पेंशधारी भी लाभान्वित होंगे।

Pok से आए विस्थापितों को न्याय मिलेगा

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात की जानकारी दी है। इससे महंगाई भत्ता 12 फीसदी से बढ़कर के 17 फीसदी हो गया है। जावड़ेकर ने बताया कि Pok से आए विस्थापितों को न्याय मिलने का समय आ गया है।

ये भी पढ़ें:शेहला रशीद ने राजनीति छोड़ने का किया ऐलान, कश्मीर के लिए केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार

16 हजार करोड़ का अतिरिक्त बोझ

प्रधानमंंत्री मोदी की अगुवाई में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इस फैसले की वजह से सरकारी खजाने पर 16 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने की उम्‍मीद है।

आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी

आशा कर्यकर्ताओं का मानदेय 1000 से बढ़ाकर 2000 करने की भी मंजूरी मिल गई है। वहीं Pok से आए विस्थापितों के लिए मदद का ऐलान किया गया है। 5300 परिवारों को 5.50-5.50 लाख रुपए देने की मंजूरी मिली है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग