12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पिछले 3 महीने से नही आ रही LPG में मिलने वाली सब्सिडी, जानें क्यों सरकार ने खत्म की योजना

Govt Ends Subsidy on LPG : सरकार ने मई महीने से एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देना बंद कर दिया है नॉन सब्सिडी वाले रसोई गैस और सब्सिडी वाले सिलेंडर के रेट में ज्यादा फर्क न होने पर लिया गया फैसला

2 min read
Google source verification
lpg1.jpg

Govt End Subsidy on LPG

नई दिल्ली। लोगों की सहूलियत के लिए मोदी सरकार (Modi Govt) ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojna) के तहत गरीबों को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) पर सब्सिडी देने की पेशकश की थी। इससे उपभोक्ताओं को कम कीमत पर रसोई गैस मिलती थी। सरकार सब्सिडी (Subsidy) का पैसा लोगों के बैंक अकाउंट में भेजती थी। कोरोना काल में इस योजना को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से भी जोड़ा गया। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त में सिलेंडर मिल सके। मगर पिछले 3 महीनों से बैंक अकाउंट में सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है। दरअसल सरकार ने मई महीने से ही सब्सिडी देना बंद कर दिया है।

इस सिलसिले में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से एक ट्वीट से इसकी जानकारी दी गई थी। इसमें बताया गया था कि गैस सिलेंडर का बजार मूल्य कम हो यगा है। इसलिए सब्सिडी (Subsidy) वाले सिलेंडर की कीमतों में अंतर लगभग खत्म हो गया है। यही वजह है कि सब्सिडी की सुविधा बंद की जा रही है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में पिछले साल जुलाई में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर का मार्केट रेट (Market rate) 637 रुपए था। जो अब घटकर 594 रुपए रह गया है। वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए का इजाफा हुआ है इसलिए इसकी कीमत 494.35 रुपए से बढ़कर 594 रुपए हो गई है। ऐसे में बिना सब्सिडी और सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में ज्यादा अंतर नहीं रह गया। इसी के चलते सब्सिडी हटाई गई है।

दूर-दराज के इलाकों में अभी भी मिल रहा लाभ
वैसे तो सरकार ने महानगरों में रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी हटा दी है। मगर अभी भी दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लाभार्थियों को 20 रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। क्योंकि वहां ट्रांसपोर्ट पर ज्यादा खर्च होता है। मालूम हो कि देश में उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर सब्सिडी का लाभ मिलता था। सरकार ने साल 2019-20 वित्तीय वर्ष में गैस सब्सिडी के लिए करीब 34,085 करोड़ रुपए आवंटित किए थे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग