कोरोना वैक्सीन की अब तक 47.02 करोड़ डोज दी गई, लगातार बढ़ते केस पर सरकार ने लिया एक्शन
नई दिल्लीPublished: Aug 01, 2021 11:36:38 am
केन्द्र सरकार ने सावधानी बरतते हुए कोरोना से अत्यधिक प्रभावित दस राज्यों के 46 जिलों को कड़े कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए हैं।
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने कहा है कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 47.02 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इसी तरह अब तक कुल 46.82 करोड़ नमूनों की जांच की गई है।पूरे देश में अब तक कुल 3,08,20,521 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 39,258 मरीज ठीक हुए। रिकवरी दर भी बढ़कर 97.36 प्रतिशत हो गई है जो हालातों में कुछ सुधार का संकेत दे रहा है।