
Haryana police
गुरुग्राम। हरियाणा में चुनावी मौसम के बीच पुलिस महकमे में बड़े तबादलों का दौर जारी है। रविवार को गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर केके राव का तबादला कर दिया गया और उनकी जगह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) मोहम्मद अकील को गुरुग्राम का नया कमिश्नर बनाया गया है।
- माना जा रहा है कि मोहम्मद अकील पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के करीबी हैं और उन्होंने अपनी टीम बनाना शुरू कर दिया है। रविवार को डीजी रैंक के चार एडीजीपी रैंक के दो और आईजी रैंक के भी दो अधिकारियों के तबादले किए गए।
- मोहम्मद अकील को कमिश्नर बनाया गया है तो उनकी जगह एडीजीपी लॉ एंड आर्डर का पद नवदीप सिंह विर्क को दिया गया है। अकील को एडीजीपी मुख्यालय व पुलिस आयुक्त गुरुग्राम बनाया गया है। पुलिस आयुक्त गुरुग्राम केके राव को आइजी आरटीसी भौंडसी बनाया गया है। डीजी हरियाणा मानवाधिकार आयोग डॉ केपी सिंह डीजी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो मुख्यालय होंगे। डीजी मधुबन काम्प्लेक्स केके सिंधु को चेयरमैन पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन बनाया गया है।
- डीजी विजिलेंस पीआर देव अब मानवाधिकार आयोग के डीजी होंगे। डीजी मुख्यालय रहे केके मिश्रा अब हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के विजिलेंस के डीजी होंगे। चारु बाली अब आइजी मुख्यालय होंगी। योगेंद्र सिंह मेहरा आइजी करनाल बने हैं। वह आइजी आरटीसी भौंडसी के साथ आइजी एसटीएफ के पद पर तैनात थे।
Published on:
25 Feb 2019 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
