8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी खुशखबरी, दुनिया में सबसे ज्यादा ठीक होने वाले मरीज भारत में

बीते 24 घंटे में कोरोना के 61,267 नए मामले ( Coronavirus Cases in India ) और 75,787 मरीज हुए ठीक। लगातार दो सप्ताह से ज्यादा वक्त से एक्टिव केस 10 लाख से कम, फिलहाल 9,19023 पर। देश में कुल केस 66,85,082, मौत की संख्या 1,03,569 और 56.62 लाख ठीक।

2 min read
Google source verification
Relief amidst increasing Coronavirus cases in India

Relief amidst increasing Coronavirus cases in India

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे देश में फिलहाल हालात थोड़े बेहतर होते नजर आ रहे हैं। पिछले दो हफ्तों से देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस लगातार 10 लाख से नीचे बने हुए हैं, जबकि भारत में रिकवरी रेट ( corona patients recovery rate ) यानी मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर रिकॉर्ड 84 प्रतिशत पर पहुंच गई है। भारत में ठीक हुए मरीजों की संख्या दुनिया में सर्वाधिक है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया के 76 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित, आने वाले वक्त में बिगड़ेंगे हालात

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 56 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है जो दुनिया में सबसे अधिक है। पिछले दो सप्ताह से लगातार एक्टिव केस की संख्या 10 लाख से नीचे है और रिकवरी रेट 84 प्रतिशत है। अब तक 8 करोड़ से अधिक कोरोना सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है और पिछले सप्ताह करीब 80 लाख परीक्षण किए गए थे।"

भूषण ने आगे कहा कि अब औसत दैनिक सकारात्मकता दर यानी टेस्टिंग के हिसाब से रोज सामने आने वाले कोरोना के नए मामलों में कमी आई है, जबकि हाल के दिनों में नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है।

भूषण ने आगे कहा, "औसत दैनिक COVID-19 सकारात्मकता दर में कमी आई है। 2 से 8 सितंबर के बीच यह 8.28 प्रतिशत थी और बाद में यह 30 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच घटकर 6.82 प्रतिशत रह गई है। हाल ही के दिनों में नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही है। सबसे अधिक रिकवरी 26 सितंबर को हुई थी जब 93,000 से अधिक मरीज ठीक हो गए थे। जबकि 27 सितंबर को सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए जब 88,000 लोगों को पॉजिटिव पाया गया।"

जुलाई 2021 तक भी COVID-19 Vaccine पूरे देश को नहीं मिल पाएगी! स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा का है यह मतलब

उन्होंने कहा कि 10 राज्यों में 77 प्रतिशत एक्टिव केस हैं और इनमें से भी तीन राज्यों में 50 प्रतिशत एक्टिव केस हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश सहित 10 राज्य देश के एक्टिव केस में 77 फीसदी की हिस्सेदारी दे रहे हैं। इनमें से भी महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में 50 फीसदी एक्टिव केस शामिल हैं।

अगर बात करें कुल आंकड़ों की तो देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 66,85,082 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से ठीक हो चुके मामलों की संख्या 56,62,490 है, जो कुल मामलों का 84.7 फीसदी है। वहीं, देश में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 9,19,023 है, जो महज 13.7 फीसदी है। वहीं, देश में कुल 1,03,569 लोग इस महामारी से अब तक दम तोड़ चुके हैं और इसकी मृत्यु दर 1.5 फीसदी बनी है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग