scriptMoney Laundering case : ED ने शिवसेना विधायक के बेटे विहंग सरनाईक को दूसरी बार भेजा समन | Money Laundering case : ED sends summons for second time to Vihang Sarnaik, son of Shiv Sena MLA | Patrika News
विविध भारत

Money Laundering case : ED ने शिवसेना विधायक के बेटे विहंग सरनाईक को दूसरी बार भेजा समन

एक दिन पहले भी ईडी ने जारी किया था समन।
शिवसेना विधायक के बेटे कल ईडी के सामने पेश नहीं हुए।

नई दिल्लीNov 27, 2020 / 11:28 am

Dhirendra

vihang sarnaik

एक दिन पहले भी ईडी ने जारी किया था समन।

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के आवास पर छापे के सिलसिले में उनके बेटे विहंग सरनाईक को एक बार फिर समन भेजा है। विहंग सरनाईक को एक दिन पहले भी ईडी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन वो मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हुए। इसके अलावा जांच अधिकारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कॉक्स एंड किंग्स के प्रमोटर पीटर केर्कर का मेडिकल टेस्ट के लिए उसे लेकर अस्पताल पहुंचे हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1332190986387144706?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के मुंबई और थाणे के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की थी। हाल ही में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की थी। उसके बाद से सरनाईक चर्चा में बने हैं।

Home / Miscellenous India / Money Laundering case : ED ने शिवसेना विधायक के बेटे विहंग सरनाईक को दूसरी बार भेजा समन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो