14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग का अलर्टः दिल्ली-एनसीआर समेत अगले 48 घंटे देश के 16 राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा

मौसम विभाग की चेतावनी आने वाले 48 घंटे में देश के 16 राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा

2 min read
Google source verification
monsoon

मौसम विभाग का अलर्टः दिल्ली-एनसीआर समेत अगले 48 घंटे देश के 16 राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा

नई दिल्ली। देश के कई राज्य इन दिनों भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में हैं। केरल के अलावा पहाड़ी राज्यों- हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित 16 राज्यों के कुछ इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक 26 अगस्त तक देश के कई राज्यों में मानसून जबरदस्त मेहरबान दिखाई देगा। इनमें उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में गुरुवार को तेज बारिश की आशंका व्यक्त की गयी है। शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर गहरे निम्न दबाव क्षेत्र बने हुए हैं। इस सिस्टम से होकर मानसून ट्रफ (निम्न दाब क्षेत्र) झारखंड के दक्षिण में उड़ीसा के झारसुगड़ा से होकर बंगाल की खाड़ी तक गुजर रहा है।

24 अगस्त को यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, असम और मेघालय के कुछ इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।

मध्यप्रदेश में थमा नहीं सिलसिला
केरल के बाद मानसून का जबरदस्त रूप मध्यप्रदेश में दिखाई दे रहा है। यहां पिछले 36 घंटों से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में बारिश का दौर अभी भी जारी है। राज्य के शेष हिस्सों में कुछ स्थानो पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र अधिकारी के मुताबिक बारिश की गतिविधियों में ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा।

उत्तर बिहार में जमकर बरसेंगे बदरा
26 अगस्त तक बारिश का दौर बिहार में भी रहेगा। यहां के उत्तरी इलाकों में बदरा जमकर बरसेंगे। इस दौरान कई जिलों में बारिश की संभावना बन रही है। कुछ दिनों से बारिश नहीं होने से सूखे की स्थिति बनी हुई है। अगर बारिश होती है तो किसानों के लिए यह वरदान साबित हो सकती है।

झारखंड में अच्छी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 24 अगस्त से राज्य के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। राज्य में 48 घंटों के बाद मानसून सक्रिय होगा। पिछले २४ घंटों के दौरान राज्य के हर हिस्से में बारिश हुई। इससे मानसून की स्थिति में मामूली सुधार हुआ।