scriptदेश के कई इलाकों में सुस्त मानसून फिर हुआ सक्रिय, अगले 96 घंटे कई राज्यों में होगी भारी बारिश | Monsoon alert heavy rain in many state next 96 hours critical | Patrika News
विविध भारत

देश के कई इलाकों में सुस्त मानसून फिर हुआ सक्रिय, अगले 96 घंटे कई राज्यों में होगी भारी बारिश

सुस्त पड़ा मानसून निम्न दबाव के चलते देश के कई इलाकों में फिर होगा सक्रीय, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में हो सकती है आफत की बारिश

नई दिल्लीJul 21, 2018 / 08:51 am

धीरज शर्मा

monsoon

देश के कई इलाकों में सुस्त मानसून फिर हुआ सक्रीय, अगले 96 घंटे कई राज्यों में होगी भारी बारिश

नई दिल्ली। देशभर में मानसून जमकर मेहरबान है। मानसून की आमद ने कुछ राज्यों में तो राहत दी है लेकिन कई जगहों पर आफत भी बनकर आई है। पश्चिमी मध्‍य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान, उड़ीसा, कोंकण, गोवा, केरल, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में भी बारिश इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगले 96 घंटों में दिल्ली में बारिश होती रहेगी। वहीं, इस दौरान दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है।
राहुल गांधी ने सदन में पीएम मोदी को दी जादू की झप्पी, बोले आपके लिए नफरत नहीं बस गुस्सा
देश के कुछ राज्यों में तो मौसम विभाग ने रेड या ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मध्‍य भारत और उत्तर भारत के कई इलाकों के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र बन गया है। वहीं, बंगाल की खाड़ी से उठने वाली मानसूनी हवाएं भी सक्रिय हैं। इन वजहों से कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है।

केरल में बिगड़ रहे हैं हालात
केरल में शुक्रवार सुबह बारिश की वजह से एक घर के गिरने से दो लोगों की मौत के बाद राज्य में बारिश की विभिन्न घटनाओं में मरनेवाले लोगों की संख्या 41 तक पहुंच गई है। राज्य के कई इलाकों में बारिश की वजह से करीब सवा लाख लोग 606 राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री किरण रिजिजू और पर्यटन मंत्री के जे अल्फोंस के नेतृत्व में एक केंद्रीय टीम बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित कोट्टयम और अल्लपुझा जिले के साथ ही चेल्लनम और एर्नाकुलम का शनिवार को दौरा करेगी।
सदन में राहुल गांधी ने कहा कुछ ऐसा कि अपनी हंसी नहीं रोक पाए पीएम मोदी

https://twitter.com/hashtag/Uttarakhand?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उत्तराखंड में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर 22 जुलाई को पूरे राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही आपदा प्रबंधन तंत्र को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। देहरादून में शुक्रवार दोपहर बाद कहीं-कहीं तेज बारिश हुई, जबकि शाम को पूरे शहर में रिमझिम बारिश होती रही। बारिश ने उमस से राहत दिलाई है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में 21 और 23 जुलाई को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। जबकि, 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

हिमाचलः एक सप्ताह खराब रहेगा मौसम
पहाड़ी इलाकों खास तौर हिमाचल प्रदेश में अगले एक हफ्ते हालात सुधरने वाले नहीं है। प्रदेश में 26 जुलाई तक मूसलाधार भारी होगी, जिसका सीधा असर आमजन जीवन पर पड़ेगा। पिछले दो दिन में हुई जोरदार बारिश और खराब मौसम के चलते यहां हवाई सेवाएं पूरी तरह प्रभावित रहीं। कुछ दिनों से सुस्त पडा मानसून फिर सक्रिय हो गया है, जिसका असर प्रदेश में 26 जुलाई तक देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 जुलाई तक प्रदेश के मध्यपर्वतीय क्षेत्रों और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Home / Miscellenous India / देश के कई इलाकों में सुस्त मानसून फिर हुआ सक्रिय, अगले 96 घंटे कई राज्यों में होगी भारी बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो