9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज फिर होगी जोरदार बारिश, इन इलाकों में रहते हैं तो अलर्ट रहें

आज फिर होगी जोरदार बारिश, इन इलाकों में रहते हैं तो अलर्ट रहें

2 min read
Google source verification
monsoon

आज फिर होगी जोरदार बारिश, इन इलाकों में रहते हैं तो अलर्ट रहें

नई दिल्ली। देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून की जोरदार आमद ने कई इलाकों में बाढ़ के हालात बना दिए हैं। खास तौर पर उत्तर भारत में बदरा ऐसे बरसे कि जनजीवन ही अस्तव्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून अपनी पुरानी रंगत में वापस आ चुका है, जिसकी वजह से आज यूपी समेत पंजाब और दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम में बन रहे कम हवा के दबाव क्षेत्र की वजह से देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका हैं। उधर झारखंड में शुक्रवार, शनिवार को हुई जोरदार बारिश ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है। यहां यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। नक्सलियों ने भी यहां ब्रिज भी नहीं बनाने दे रहे हैं, जिसके चलते मानसून लोगों के लिए आफत बनकर आया है।

अगले 48 घंटे रहें अलर्ट
मौसम विभाग की चेतावनी पर गौर करें तो अगले 48 घंटे उत्तर प्रदेश और पंजाब में अच्छी खासी बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। विभाग ने पहले ही कहा था कि जहां 8-9 जुलाई में यूपी पर मानसून मेहरबान रहेगा वहीं दूसरी 10 जुलाई से 11 जुलाई के बीच में पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में झमाझम बारिश होगी।


इन इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग के मुताबकि कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी मूसलाधार बारिश होगी। उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और पंजाब एवं हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट तो वहीं उत्तरी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और पंजाब एवं हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की और तेज बारिश का दौर जारी है।


इन इलाकों में मिली गर्मी से राहत
पिछले दो दिनों में हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश का दौर अब रूकने वाला नहीं है। मानसून के फिर से सक्रिय होने का सबसे बड़ा लाभ खरीफ की 20 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलों को लाभ होगा जबकि 10 लाख हेक्टेयर में खरीफ की बिजाई तेजी से हो सकेगी।


मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम. शमीम का कहना है कि 11 से 13 जुलाई तक अच्छी बारिश की संभावना के तहत किसानों को धान की रोपाई के लिए खेतों की तैयारी कर लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि गन्ने की फसल में 8.2 किलोग्राम यूरिया और 2.8 किलोग्राम पोटाश पौधों से 5 सेमी की दूरी बनाकर डालने के बाद मिट्टी चढ़ा देने से उर्वरक का ह्रास कम होने के साथ-साथ पौधे बारिश एवं हवा के कारण नहीं गिरते हैं।