15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम अपडेटः केरल में भारी बारिश की चेतावनी के बाद घर छोड़ रहे लोग, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में अलर्ट

मौसम विभाग की चेतावनी, केरल और दक्षिण भारत पर भारी बारिश का साया। घर छोड़कर पलायन कर रहे लोग

2 min read
Google source verification
monsoon

मौसम अपडेटः केरल में भारी बारिश की चेतावनी के बाद घर छोड़ रहे लोग, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में अलर्ट

नई दिल्ली। बाढ़ की मार से उबर रहे केरल के लिए एक बार फिर बुरी खबर है। मौसम विभाग ने यहां आने वाले पांच दिन में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है। जी हां करीब करीब 2 महीने पहले अगस्त में दक्षिण पश्चिम मानसून से तबाह हो चुके केरल में दक्षिण-पूर्व अरब सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना से और बारिश होने की आशंका है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन की तैयारी बढ़ा दी। केरल के साथ-साथ पड़ोसी राज्य तमिलनाडु ने भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के इस अनुमान के बाद राज्य में सात अक्टूबर को ज्यादातर स्थानों पर मूसलाधार बारिश और कुछ स्थानों भयंकर बारिश की संभावना जताई है। वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर मौसम ने फिर अपना मिजाज बदला।

केरल के इन इलाकों में रेड अलर्ट
इंडिनय मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) के मुताबिक केरल के इडुक्की और मलप्पुरम जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दें अगस्त में आई भीषण बाढ़ का केंद्र भी इडुक्की ही था। भारतीय मौसम विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि निम्न दबाव का क्षेत्र मजबूत होकर तेज चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और केरल के कई हिस्सों में मूसलाधार से भयंकर बारिश हो सकती है।

घर छोड़कर जा रहे लोग
केरल में भारी बारिश की चेतावनी के बाद लोगों ने दहशत का माहौल है। कई लोगों तो पहले ही घर छोड़कर पलायन करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि पिछले दो महीने पहले केरल में आई बाढ़ के चलते 493 लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं लाखों लोग बेघर हो गए थे।
लक्षद्वीप एवं मालदीव के क्षेत्र में फैला चक्रवात गुरुवार सुबह को मध्य क्षोभमंडल स्तर तक पहुंच गया और उसके प्रभाव में छह अक्टूबर तक दक्षिण-पूर्व सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। जो खास तौर पर केरल के लिए अच्छा संकेत नहीं है। अगले 36 घंटों में उत्तर पश्चिम की दिशा में बढ़कर चक्रवाती तूफान का रुप लेने और ओमान की तट की ओर बढ़ने की संभावना है।'
अभी और बढ़ेगा खतरा
बारिश की चेतावनी के बीच संबंधित अधिकारियों को बांधों में पानी के स्तर की निगरानी करने को कहा गया है। त्रिचूर और पलक्कड़ जिलों में बांधों के दरवाजे अतिरिक्त पानी निकालने के लिए गुरुवार शाम खोल दिए गए। समुद्र में स्थिति शनिवार से बहुत खराब रहने की संभावना है ऐसे में मछुआरों को गहराई में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
तमिलनाडु में हाई अलर्ट
बारिश की भविष्यवाणी के बाद तमिलनाडु सरकार ने सभी जिलों को 7 अक्टूबर के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए जिला प्रशासन को सर्कुलर जारी किया है। मछुआरों को भी एडवाइजरी जारी की गई है कि वह मछली पकड़ने के लिए समुद्र में न जाएं। सरकार ने इस बारिश का सामना करने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा लिए हैं। इससे पहले 4 अक्टूबर को पुड्डुचेरी में जमकर बदरा बरसे।
हिमाचल प्रदेश में 9 से लौटेगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के मैदानी, मध्यम ऊंचाई और अधिकतम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 9 अक्तूबर से बारिश होगी। हालांकि चेतावनी नहीं हैं, लेकिन मौसम खराब रहेगा और अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होगी।
इन राज्यों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग के मुताबिक तटीय क्षेत्रों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इनमें प. बंगाल, केरल, तमिलनाडु, प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा बारिश की बात करें तो अगले तीन दिन में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है।